January 28, 2026

बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो रही हैं. इस मंत्र से विद्यार्थी करें सरस्वती अराधना

बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो रही हैं. इस मंत्र से विद्यार्थी करें सरस्वती अराधना

विद्यार्थियों को जरूर पाठ करना चाहिए

या कुन्देन्दु तुषारहार धवला या शुभ्रवस्त्रावृता।
या वीणावरदण्डमण्डितकरा या श्वेतपद्मासना ।।

या ब्रह्म अच्युत शंकर प्रभृतिभिर्देवैः सदा वन्दिता।
सा मां पातु सरस्वती भगवती निःशेषजाड्यापहा।।1।।

शुक्लां ब्रह्मविचारसारपरमांद्यां जगद्व्यापनीं ।
वीणा-पुस्तक-धारिणीमभयदां जाड्यांधकारपहाम्।।

हस्ते स्फाटिक मालिकां विदधतीं पद्मासने संस्थिताम्।
वन्दे तां परमेश्वरीं भगवतीं बुद्धिप्रदां शारदाम्।।2।।

See also  शनिवार के व्रत की कथा- शनि अमावस्या पर इसका पाठ करना उत्तम है.
Share: