shiv-god
प्रभु शरणं के पोस्ट की सूचना WhatsApp से चाहते हैं तो अपने मोबाइल में हमारा नंबर 9871507036 Prabhu Sharnam के नाम से save कर लें। फिर SEND लिखकर हमें उस नंबर पर whatsapp कर दें।
जल्दी ही आपको हर पोस्ट की सूचना whatsapp से मिलने लगेगी।
अब आप बिना इन्टरनेट के व्रत त्यौहार की कथाएँ, चालीसा संग्रह, भजन व मंत्र , श्रीराम शलाका प्रशनावली, व्रत त्यौहार कैलेंडर इत्यादि पढ़ तथा उपयोग कर सकते हैं.इसके लिए डाउनलोड करें प्रभु शरणम् मोबाइल ऐप्प.
Android मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें
iOS मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें
एक धनी व्यक्ति का बटुआ बाजार में गिर गया. बटुए में कई हजार रुपये भी थे. फौरन ही वह मंदिर गया और प्रार्थना करने लगा कि बटुआ मिलने पर प्रसाद चढ़ाउंगा, गरीबों को भोजन कराउंगा.

संयोग से बटुआ एक बेरोजगार युवक को मिला. बटुए पर उसके मालिक का नाम लिखा था. इसलिए उसने सेठ का घर खोजकर बटुआ पहुंचा दिया. बटुए के रुपये छूए तक नहीं गए थे.

सेठ ने युवक की ईमानदारी की प्रशंसा की और उसे बतौर इनाम कुछ रुपये देने चाहे. युवक ने मना कर दिया. इस पर सेठ ने कहा- अच्छा कल फिर आना.

युवक दूसरे दिन आया तो सेठ ने उसकी खूब खातिर की. थोड़ी देर बाद वह चला गया. अपना कष्ट दूर होते ही सेठ भूल गया कि उसने मंदिर में भगवान के सामने कुछ वादे किए थे.

उसके जाने के बाद सेठ ने अपनी चतुराई का मुनीम और सेठानी से जिक्र करते हुए कहा कि देखो वह युवक कितना मूर्ख निकला. हजारों का माल बिना कुछ लिए ही दे गया.

सेठानी बोली- तुम उल्टा सोच रहे हो. वह ईमानदार था. वह चाहता तो सब कुछ अपने पास ही रख लेता। तुम क्या करते? ईश्वर ने दोनों की परीक्षा ली. वह पास हो गया, तुम फेल.
शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.

2 COMMENTS

  1. Priya bandhu, yah apps bahut hi uttam hai. Iske jariye dharmik,gyanwardhak aur prernadayak kathaye sulabhta se mil jaati hai. Prabhu se prarthna hai ki is apps ka prchaar-prasaar din duni raat chauguni gati se hota rahe.JaiShriRamJaiHanuman!!

    • आपके शुभ वचनों के लिए हृदय से कोटि-कोटि आभार.
      आप नियमित पोस्ट के लिए कृपया प्रभु शरणम् से जुड़ें. ज्यादा सरलता से पोस्ट प्राप्त होंगे और हर अपडेट आपको मिलता रहेगा. हिंदुओं के लिए बहुत उपयोगी है. आप एक बार देखिए तो सही. अच्छा न लगे तो डिलिट कर दीजिएगा. हमें विश्वास है कि यह आपको इतना पसंद आएगा कि आपके जीवन का अंग बन जाएगा. प्रभु शरणम् ऐप्प का लिंक? https://goo.gl/tS7auA

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here