December 7, 2025

दैत्यों की माता ने की इंद्रहंता पुत्र की कामना, इंद्र ने किए दिति के गर्भ के 49 टुकड़ेः भागवत कथा में आज मरूदगणों की उत्पत्ति की कथा

लेटेस्ट कथाओं के लिए प्रभु शरणम् मोबाइल ऐप्प डाउनलोड करें।google_play_store_icon

श्रीहरि ने दिति के दोनों पुत्रों हिरण्याक्ष और हिरण्यकश्यपु का वध कर दिया. दिति इसके लिए इंद्र को दोषी मानती थीं. उन्होंने एक इंद्रहंता पुत्र को जन्म देने की सोची.

दिति ने बिना मंशा जाहिर किए कश्यप मुनि की खूब सेवा की. सेवा और पत्नी के रूप-लावण्य से कश्यप प्रसन्न हो गए. उन्होंने दिति से वरदान मांगने को कहा.

दिति बोलीं-“किसी वरदान के लोभ में सेवा नहीं की. पति को सुख देना पत्नीधर्म है मैं उसका निर्वाह कर रही थीं.” चिकनी-चुपड़ी बातें किसी की भी मति हर लेती हैं.

कश्यप काम के प्रभाव में मत हुए और पत्नी की मंशा नहीं समझ पाए. दिति ने वचन लेकर मांगा- एक ऐसे पुत्र का वरदान दीजिए जो मेरे पुत्रों के नाश के कारक इंद्र का अंत कर सके.

कश्यप आवाक रह गए. वह वचनबद्ध थे. इंद्र भी उने पुत्र थे लेकिन छल से पत्नी ने सौतेले पुत्र के नाश करने वाले एक पुत्र का वरदान ले दिया था. कश्यप ने एक उपाय निकाला.

शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.

Share: