[sc:fb]

सबकी राय खत्म हो जाने के बाद एक बुद्धिमान देवता ने कहा- क्यों न हम मानव की इन चमत्कारिक शक्तियों को मानव के मन की गहराइयों में छिपा दें. चूँकि बचपन से ही उसका मन इधर-उधर दौड़ता रहता है.

इसलिए मनुष्य कभी कल्पना भी नहीं कर सकेगा कि ऐसी अदभुत और विलक्षण शक्तियां उसके भीतर छिपी हो सकती हैं. और वह इन्हें बाह्य जगत में खोजता रहेगा अतः इन बहुमूल्य शक्तियों को हम उसके मन की निचली तह में छिपा देंगे.

बाकी सभी देवता भी इस प्रस्ताव पर सहमत हो गए. और ऐसा ही किया गया. मनुष्य के भीतर ही चमत्कारी शक्तियों का भण्डार छुपा दिया गया इसलिए कहा जाता है कि मानव मन में अद्भुत शक्तियां निहित हैं.

इस कहानी का सार यह है कि मानव मन असीम ऊर्जा का कोष है. इंसान जो भी चाहे हासिल कर सकता है. मनुष्य के लिए कुछ भी असाध्य नहीं है लेकिन बड़े दुःख की बात है उसे स्वयं ही विश्वास नहीं होता कि उसके भीतर इतनी शक्तियां विद्यमान हैं.

शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here