[sc:fb]

दूसरे दिन फिर वही हुआ. सैनिक जाने लगे तो उल्लू घुघुआया. सैनिकों के नायक ने क्रोधित होकर सैनिकों को मनहूस उल्लू को तीर मारने का आदेश दिया. एक सैनिक ने तीर छोडा. तीर उल्लू की बगल में बैठे हंस को लगा. वह नीचे गिरा और फडफडाकर मर गया.

उल्लू उसकी लाश के पास शोकाकुल हो विलाप करने लगा- हाय, मैंने अपनी झूठी शान के चक्कर में अपना परम मित्र खो दिया. धिक्कार है मुझे. उल्लू बिलखकर मित्र के लिए रो रहा था. तभी एक सियार उस पर झपटा और उसका काम तमाम कर दिया.

दोनों की जान चली गई. दोनों ही अच्छे जीव थे. छल-कपट से मुक्त लेकिन झूठी शान के दिखावे ने दोनों की जान ले ली. दोस्ती दिखावे के आधार पर नहीं होनी चाहिए. दिखावा और दोस्ती दोनों एक साथ हो ही नहीं सकते.

संबंधों में गहराई अपने आचरण से लाने का प्रयास कीजिए. अगर आपका आचरण अच्छा है तो मित्रता पक्की रहेगी. यदि मित्रता दिखावे के आधार पर टिकी है तो वह चाहे जो भी, मित्रता तो नहीं.

प्रभु शरणं के पोस्ट की सूचना WhatsApp से चाहते हैं तो अपने मोबाइल में हमारा नंबर 9871507036 Prabhu Sharnam के नाम से save कर लें। फिर SEND लिखकर हमें उस नंबर पर whatsapp कर दें.

जल्दी ही आपको हर पोस्ट की सूचना whatsapp से मिलने लगेगी। इस लाइऩ के नीचे फेसबुकपेज का लिंक है. इसे लाइक कर लें ताकि आपको पोस्ट मिलती रहे.

[sc:fb]

क्या आपको यह कथा पसंद आई?

ऐसी अनगिनत कथाओं का एक संसार है जहां आप धार्मिक-आध्यात्मिक कथाएं, जीवन को बदलने वाली प्रेरक कथाएं, रामायण-गीता, ज्योतिष और सभी प्रमुख मंत्रों को पढ़ सकते हैं उन मंत्रों के क्या लाभ हैं, उसके बारे में जान सकते हैं.

किसी और के कहने पर विश्वास करने से अच्छा एक बार स्वयं आजमाकर देख लिया जाए. इस लाइन के नीचे प्रभु शरणम् एप्प का लिंक है. उसे क्लिक करके एप्प को देखें फिर निर्णय़ करें. ये एक धार्मिक प्रयास है. एक बार तो इसे देखना ही चाहिए.

पौराणिक कथाएँ, व्रत त्यौहार की कथाएँ, चालीसा संग्रह, भजन व मंत्र, गीता ज्ञान-अमृत, श्रीराम शलाका प्रश्नावली, व्रत त्योहार कैलेंडर इत्यादि पढ़ने के हमारा लोकप्रिय ऐप्प “प्रभु शरणम् मोबाइल ऐप्प” डाउनलोड करें.

Android मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें

iOS मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें

ये भी पढ़ेंः

जानिए मृत्यु से पहले काल मनुष्य को भेजता है कौन से चार पत्र

खाली हाथ आए थे, खाली हाथ जाएंगे.

जानिए विवाह का आठवां वचन क्या है?

परमहंस का ज्ञान का लोटा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here