हमारा फेसबुक पेज लाईक करें.[sc:fb]
श्रीहरि ने आकाशवाणी की- ऋषियों आपका दायित्व है मनुष्यों को राह दिखाना. आप ऐसे विवादों को जन्म न दें. दोनों देव समान रूप से पूजनीय हैं. इनमें भेद करना उचित नहीं. ऋषियों को इस उत्तर की आशा नहीं थी.

वे एक लोक से दूसरे लोक का चक्कर काटते अब थक चुके थे लेकिन निर्णय नहीं हो पाया. हारकर गौतमी नदी के पास पहुंचे. उनसे निर्णय करने का अनुरोध किया.

गौतमी ने कहा- देव इसलिए देव हैं और पूजनीय हैं क्योंकि वे मनुष्यों की तरह श्रेषठता के तुच्छ विवाद में नहीं पड़ते. अग्नि और जल एक दूसरे के पूरक हैं. अग्नि की उत्पत्ति भी जल से हुई है.

बिना जल से स्नान कराए स्वयं अग्नि भी प्रकट नहीं होते. अग्नि प्रकट नहीं हों तो यज्ञा आदि होंगे नहीं. यदि यज्ञ नहीं हुए तो सभी देवों के साथ स्वयं वरुण की शक्ति भी कम होगी.

वरुण की पूजा से यज्ञ आरंभ होगा किंतु अग्नि से उसे सार्थकता मिलेगी. वरुण अग्नि का आभार भी प्रकट करेंगे. इसलिए यज्ञ या हवन के बाद अंत में जल का छिड़काव किया जाता है. (ब्रह्मपुराण की कथा)

संकलन व संपादनः राजन प्रकाश
अब आप बिना इन्टरनेट के व्रत त्यौहार की कथाएँ, चालीसा संग्रह, भजन व मंत्र , श्रीराम शलाका प्रशनावली, व्रत त्यौहार कैलेंडर इत्यादि पढ़ तथा उपयोग कर सकते हैं.इसके लिए डाउनलोड करें प्रभु शरणम् मोबाइल ऐप्प.
Android मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें
iOS मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें

ये भी पढ़ें-
जानिये क्यों कोई काम छोटा नहीं होता : हनुमानजी के जीवन की अति प्रेरक कथा
माता सीता ने क्या युद्ध में रावण के वंश के एक असुर का संहार भी किया था
कहीं आप भी तो नहीं करते वही काम जिससे राजा भोज जैसे विद्वान मूर्खराज कह दिए गए- प्रेरक कथा
प्रभु श्रीराम का सम्मान, धर्मसंकट में सेवक श्री हनुमानः हनुमानजी की भक्ति कथा

हम ऐसी कथाएँ देते रहते हैं. Facebook Page Like करने से ये कहानियां आप तक हमेशा पहुंचती रहेंगी और आपका आशीर्वाद भी हमें प्राप्त होगा:

1
2
3
Previous articleसोने-चांदी, हीरे-जवाहरात के खजाने से ज्यादा मूल्यवान संपत्ति की खोज में निकले लकड़हारे को क्या मिला- एक रोचक कथा
Next articleशुभ कार्य करने के निर्णय से पहले अवश्य कर लेने चाहिए ये छोटे-छोटे विचारः ज्योतिषीय परामर्श

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here