[sc:fb]
राशि के अनुसार करें ये छोटे-छोटे उपायः
मेषः
मेष राशि का स्वामी मंगल होता है. मंगल पराक्रम का प्रतीक है. आपको अपने राशिग्रह को प्रसन्न करने के लिए हनुमानजी की पूजा करनी चाहिए. यदि समर्थवान हैं तो किसी गरीब को मूंग, मसूर की दाल, गेहूं, गुड, आदि दान कर दें. केसर, लाल पुष्प, लाल चंदन, आदि मंदिर में चढ़ाएं, लाल वस्त्र, लाल बैल या गाय, सोना, तांबा, मूंगा या भूमिदान भी सामर्थ्य के अनुसार करना चाहिए. घर में शाम को गुग्गल का धूप देना चाहिए. ज्योतिषी के परामर्श से मूंगा धारण करें. हनुमानजी की पूजा करें.
वृषः
आपकी राशि का स्वामी शुक्र है. आपको साफ-सफाई का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए. लक्ष्मी जी के मन्दिर में गाय का घी दान दें. चावल, श्वेत चंदन, चीनी, दही, श्वेत पदार्थ का दान सामर्थ्य अनुसार करना चाहिए. ज्योतिषी के परामर्श से हीरा धारण कर सकते हैं. ऊं शंं शुक्राय नमः की एक माला का जप शुक्रवार को जरूर करें. शिवजी को नियम से जल चढ़ाते रहें.
मिथुनः
इस राशि का स्वामी बुध है इसलिए अगर आप बुधग्रह से संबंधित वस्तुओं का दान दें तो आपके घर में निश्चित ही शांति रहेगी. हरा मूंज, फल, हरा वस्त्र, कपूर, घी आदि का सामर्थ्य अनुसार दान करें. किन्नरों को हरे वस्त्र एवं हरी चुड़ियां दान दें. ज्योतिषी के परामर्श पर पन्ना धारण करें. बुधवार को ऊं बं बुधाय नमः का यथासंभव जप करें.
कर्क, सिंह और कन्या राशि का उपाय अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.