हमारा फेसबुक पेज लाईक करें.[fblike]
मछुआरा यह सुनकर दुखी था. उसने पूछा- बीमार होकर आप दवाई लेने क्यों निकले? आपके बच्चे आपकी दवाई नहीं लाते?
अमीर इतराया- पैसे कमाना इतना आसान नहीं. पूरे परिवार को व्यापार में लगा रखा है मैंने. वे ज्यादातर बाहर ही रहते हैं. ऐसे में तो मुझे ही जाना पड़ेगा न दवाइयों के लिए.
यह सुनकर मछुआरे ने गहरी सांस ली और फिर हंसने भी लगा.
मछली की बाल्टी उठाई और कहा- सेठजी मुझे और मछलियां पकड़ने की जरूरत नहीं. धन कम है मगर सुकून है, आडे वक्त में परिवार है. शरीर स्वस्थ है. जब चाहे काम करता हूं, जब चाहे आराम करता हूं.
जीवन में एक संतुलन मैने बना रखा है. मुझे लगता है कि आपको मछलियों का मोह छोड़ने की ज्यादा जरूरत है. मैं आपसे ज्यादा सुखी हूं.
धन जीवन में सुविधाएं ला सकता है लेकिन खुशियों का गारंटी वाला पैमाना धन नहीं हो सकता. जो धनी हैं उनके ऐश्वर्य तो दिखाई पड़ते हैं, लेकिन कभी उनकी परेशानियां जानें तो शायद मोह कम हो जाए.
खुशियों की गारंटी आत्मसंतोष में है. जो मेहनत से मिल रहा है उसे पर्याप्त समझना चाहिए. उसमें खुश होने का प्रयास करना चाहिए.
एक तरफ मछुआरा है जिसे खाने के लाले नहीं पड़े. जीवन से संतुष्ट भी है. अपने काम को, अपने परिवार को सबको समय दे पाता है. परिवार में मेल-जोल मिठास है.
दूसरी तरफ वह सेठ जिसके पास पैसा अपार तो है पर लालच भी उतना ही. उसे भी पता है कि उसके पास पर्याप्त धन है फिर भी बच्चों को अपने से दूर परदेस में भेज रखा है. आड़े वक्त में जो काम ही न आ पाए वह परिवार और धन किस काम का.
ईश्वर ने हमें संसार में बहुत से सकारात्मक और रचनाशील कार्य करने के लिए भेजा है. नोट छापने की मशीन बनने के लिए नहीं.
इस चक्कर में फंसने के बाद इंसान असली-नकली दोनों तरह के नोट छापने लग जाता है. फिर क्या हो सकता है, बताने की जरूरत नहीं.
बेशक आपके पास अफरात पैसा न हो पर क्या ऐसा संकट भी है कि जीवन चल तक नहीं पा रहा. अगर ऐसा हो तो शांति से सोचिए. आपने ख्वाहिशें इतनी बढ़ा लीं कि जीवन नहीं चल पा रहा वाली भावना आई है.
कोई गारंटी नहीं कि आमदनी बढ़ जाए तो सुखी हो जाएंगे. तब आपकी नई ख्वाहिशें आ खड़ी होंगी. फिर नए धन का लक्ष्य और फिर वही मानसिक कष्ट. तो सुख की गारंटी है- आत्मसंतोष. जो मिला उसके लिए ईश्वर को धन्यवाद करो. प्रभु से कहो इसे मत छीनना. इतना पर्याप्त है मेरे लिए.
मित्रों हम खोज-खोजकर धार्मिक, आध्यात्मिक और प्रेरक कहानियां लेकर आते हैं. आप फेसबुक के माध्यम से यहां तक पहुंचते हैं. आपको सरल रास्ता बताता हूं एक साथ ऐसी धार्मिक और प्रेरक कई सौ कहानियां पढ़ने का.
आप प्रभु शरणम् का एप्प ही डाउनलोड कर लें. प्रभु शरणम् हिंदू धर्मग्रंथों के प्रचार का एक धार्मिक अभियान है. धर्मग्रंथों से जुड़े गूढ़ ज्ञान से परिचित होना है तो प्रभु शरणम् का एप्प डाउनलोड कर लेना ज्यादा सरल विकल्प है. इसका लिंक नीचे दिया गया है.
अब आप बिना इन्टरनेट के व्रत त्यौहार की कथाएँ, चालीसा संग्रह, भजन व मंत्र , श्रीराम शलाका प्रश्नावली, व्रत त्योहार कैलेंडर इत्यादि पढ़ तथा उपयोग कर सकते हैं.इसके लिए डाउनलोड करें प्रभु शरणम् मोबाइल ऐप्प.
Android मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें
iOS मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें
ये भी पढ़ें-
यह आदत भगवान को भी पसंद नहीं, तत्काल बदलिए यह आदत
श्रीविष्णु को बार-बार क्यों लेना पड़ा है मानव अवतार, हर अवतार में क्यों सहते हैं विरह वेदना
शनिपीड़ा से निश्चित तौर पर मुक्ति दिलाते हैं ये उपाय
लक्ष्मी कब कर देती हैं किसी के घर और कोष का त्यागः स्वयं महालक्ष्मी ने इंद्र को बताया यह राज