हमारा फेसबुक पेज लाईक करें.[fblike]

भगवान अपनी बनाई व्यवस्था को कभी बदलते नहीं. सो एक दिन कर्माबाईजी के भी प्राण छूटे. उस दिन भगवान बहुत रोए. पुजारी ने पट खोला तो देखा भगवान रो रहे थे.

पुजारी ने रोने का कारण पूछा तो भगवान बोले- आज मेरी माँ इस लोक को छोड़कर मेरे लोक को विदा हो गई. अब मुझे कौन खिचड़ी बनाकर खिलाएगा.

पुजारी ने कहा- प्रभु आप की माता की कमी महसूस न होने दी जाएगी. आज से सबसे पहले रोज खिचड़ी का भोग लगेगा
इस तरह आज भी जगन्नाथ भगवान को खिचड़ी का भोग लगता है.

ये किंवदंतियां हैं. भक्तों की भगवान के प्रति आस्था और बदले में भगवान का भक्तों के प्रति कई गुणा ज्यादा स्नेह को बताने के लिए ये कथाएं अस्तित्व में आईं.

[irp posts=”5911″ name=”भगवान जगन्नाथ रथयात्रा की पौराणिक कथा जो आपने न सुनी होगी”]

इनमें आप भक्ति का रस चखने की कोशिश करें तो आनंद आएगा. ईश्वर की शक्ति के आगे तर्कशीलता भी तनमस्तक होती है. तभी तो चिकित्सा विज्ञान के लोग भी कहते हैं- दवा से ज्यादा दुआ काम आएगी.

यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी और आप ऐसी और कथाएं पढ़ना चाहते हैं तो प्रभु शरणम् से जुडें.  प्लेस्टोर में टाइप करें PRABHU SHARNAM और डाउनलोड़ करें. छोटा सा फ्री ऐप्प है और धर्म से जुड़ी अनंत  कथाएं हैं.

हिंदू धर्म से जुड़ी सभी शास्त्र आधारित जानकारियों के लिए प्रभु शरणम् से जुड़ें. एक बार ये लिंक क्लिक करके देखें फिर निर्णय करें. सर्वश्रेष्ठ हिंदू ऐप्प प्रभु शरणम् फ्री है.

Android ऐप्प के लिए यहां क्लिक करें


लिंक काम न करता हो तो प्लेस्टोर में सर्च करें-PRABHU SHARNAM

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here