हमारा फेसबुक पेज लाईक करें.[fblike]
किस ग्रह की बाधा पर करें कौन सा पाठ
जैसा कि मैंने आपको उपर बताया कि सप्तम और अष्टम भाव पापग्रह से पीड़ित हो तो दांपत्य जीवन दुखमय होता है. आइए जानते हैं किस पापग्रह की पीड़ा से शांति घर में आप कैसे कर सकते हैं.
सूर्य दोष का निदानः
यदि आपका वैवाहिक जीवन सूर्य की स्थिति के कारण पीड़ित है तो प्रतिदिन सूर्य को जल दें. जल तांबे या पीतल के लोटे से दें. उसमें गुड़, रोली, अक्षत और लाल फूल मिला लें तो और अच्छा.
विनियोग के साथ आदित्य हृद्य स्तोत्र का पाठ करें. यह आपके एप्प में हैं.
मंगल दोषः
यदि आपका वैवाहिक जीवन मंगल दोष के कारण पीड़ित है तो मंगलवार का व्रत करें. घर में भौम यंत्र स्थापित करें और उसकी नित्य पूजा करें अथवा मंगल के बीज मंत्र ऊँ भौं भौमाय नमः अथवा ऊं अं अंगारकाय नमः की एक माला का रोज जप करें.
शनि दोष का निदानः
दशरथ कृत शनि स्तोत्र का नित्य पाठ करें. ऊं शं शनैश्चरायै नमः की एक माला रोज जपें. शनिवार को पीपल के वृक्ष के नीचे जल एवं दीपदान जरूर करें.
राहु दोष का निदानः
ऊं रां राहवे नमः की कम से कम एक माला या यथासंख्या जप प्रतिदिन करें. 72,000 मंत्र संख्या का जप करने के बाद स्वयं या वेदपाठी ब्राह्मणों से हवन कराएं.
केतु दोष का निदानः
ऊं कें केतवे नमः की 72,000 मंत्र संख्या का जप करें और हवन करें.
यदि एक से ज्यादा दोषों से सभी दोषों से पीड़ित हैं तो स्थिति बहुत दयनीय हो सकती है. ऐसे में भगवान शिव-पार्वती की पूजा, अनुष्ठान से ही लाभ की आशा है.
प्रतिदिन शिव पंचाक्षर स्तोत्र- ऊं नमः शिवाय का जप करते हुए जल, बेलपत्र, हल्दी चढ़ावें. समय-समय पर रूद्राभिषेक करावें और प्रदोष व्रत करें.
ये सारे उपाय आपके दांपत्य जीवन की बाधाओं का निवारण करके उसे सुखमय बनाने में सहायक हो सकते हैं. पूजा-अनुष्ठान के अलावा इन ग्रहों की शांति के लिए ज्योतिषीय परामर्श से रत्न भी धारण कर सकते हैं. ध्यान रहे रत्न दूषित न हो या शुद्धता में कमी न हो.
यदि दांप्तय जीवन में ही सुख न हो तो जीवन में फिर क्या लाभ. इसलिए इसका शीघ्रता से समाधान कर लेना चाहिए.
प्रस्तुतकर्ताः
डॉ. नीरज त्रिवेदी,
सहायक प्रोफेसर, रा.सं.सं ज्योतिषशास्त्र
ज्योतिषाचार्य, पीएचडी (ज्योतिष), बनारस हिंदू विश्वविद्यालय
WhatsApp: 9680745904 (केवल मैसेज करें, फोन बिलकुल स्वीकार नहीं है)
मित्रों आप प्रभु शरणम् का एप्प ही डाउनलोड कर लें. इस पर मेरे दिए ज्योतिष टिप्स आसानी से प्राप्त होते रहेंगे. प्रभु शरणम् हिंदू धर्मग्रंथों के प्रचार का एक धार्मिक अभियान है. धर्मग्रंथों से जुड़े गूढ़ ज्ञान से परिचित होना है तो प्रभु शरणम् का एप्प डाउनलोड कर लेना ज्यादा सरल विकल्प है. इसका लिंक नीचे दिया गया है.
अब आप बिना इन्टरनेट के व्रत त्यौहार की कथाएँ, चालीसा संग्रह, भजन व मंत्र , श्रीराम शलाका प्रशनावली, व्रत त्यौहार कैलेंडर इत्यादि पढ़ तथा उपयोग कर सकते हैं.इसके लिए डाउनलोड करें प्रभु शरणम् मोबाइल ऐप्प. लेटेस्ट कथाओं के लिए प्रभु शरणम् मोबाइल ऐप्प डाउनलोड करें।
Android मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें
iOS मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें
ये भी पढ़ें-
इस शाप के कारण झपकती हैं पलकें