प्रभु शरणं के पोस्ट की सूचना WhatsApp से चाहते हैं तो अपने मोबाइल में हमारा नंबर 9871507036 Prabhu Sharnam के नाम से save कर लें। फिर SEND लिखकर हमें उस नंबर पर whatsapp कर दें।
जल्दी ही आपको हर पोस्ट की सूचना whatsapp से मिलने लगेगी।
[sc:fb]
कुंडली की जन्मराशि के आधार पर राशिफल देखें.
मेषः
यह सप्ताह आपके लिए अनुकूल रहेगा. सप्ताह की शुरुवात अच्छी होगी. राशि में ही चंद्रमा के होने के कारण कई कार्यों में सफलता मिलेगी. आपका आत्मबल बढ़ा रहेगा. सप्ताह के मध्य में आर्थिक क्षेत्र में मज़बूती आएगी. आय में वृद्धि होगी. घर में किसी मांगलिक कार्य की चर्चा होगी. राशि से पंचम गुरु कई कार्यों को सफल बनाने में मददगार साबित होगा. व्यापार के लिए अनुकूल समय है. निवेश करें. व्यापारिक यात्रा हो सकती है जो सुखद रहेगी. नौकरी वालों के लिए समय अनुकूल है. विद्यार्थियों के लिए उत्तम समय है. सफलता का समय है इसका लाभ उठाएं. सप्ताह के अंत में आपकी ज़िम्मेदारियाँ बढ़ेंगी. घर परिवार में सुख समृद्धि का माहौल रहेगा. धन का लाभ होगा. यात्रा भी होगी. दाम्पत्य जीवन सुखमय बीतेगा. प्रेम संबंधों में मधुरता रहेगी. सरदर्द, पेट की परेशानी, बुखार से कुछ पीड़ा की आशंका है. खाने पीने का ध्यान रखें. अशुभ प्रभावों के नाश करने के लिए हनुमानजी की आराधना करें. मंगलवार को सिन्दूर चढ़ाएं.
वृषः
आपके लिए यह मिलेजुले फलवाला सप्ताह रहेगा. राशि से 12वें चंद्र सप्ताह की शुरुवात में मानसिक तनाव देगा, खर्च की चिंता होगी, स्वास्थ्य में कुछ दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है. पुनः सप्ताह के मध्य से सुधार होगा. आर्थिक पक्ष मज़बूत होगा. किसी नज़दीकी जन से मुलाकात होगी. नए संपर्क बनेंगे. घर परिवार में कोई मांगलिक कार्य की चर्चा होगी. व्यापार में उतार- चढाव के साथ सफलता भी मिलेगी. निवेश में सावधानी रखें. लेन-देन से बचें. नौकरीपेशा वालों के लिए सावधानी से कार्य करने की ज़रुरत है. आपसी मनमुटाव से बचें. अधिकारी को विश्वास में लेकर ही कार्य करें अन्यथा संकट में आ सकते हैं. स्टूडेंट के लिए परिश्रम का समय है. सप्ताह के अंत में सोच-विचारकर निर्णय करें. बड़ो की राय लें. भागदौड़ होगी. शत्रुओं से सावधान रहने की जरूरत. बहुत ज़रूरी न हो तो यात्रा को टालें. दाम्पत्य जीवन में उतार चढाव रहेगा. क्रोध से बचें. प्रेम संबंधों के लिए मध्यम समय है. शरीर दर्द, जोड़ों में दर्द, रक्तचाप, आँखों में कष्ट का सामना करना पड़ सकता है. ॐ नमः शिवाय का जप करते हुए शिवजी को रोज़ जल चढ़ाएं.
मिथुन:
इस राशि वालों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला रहेगा. शुरूवात अच्छी रहेगी क्योंकि राशि से एकादश चंद्र लाभ देने वाला है. सोचे हुए कुछ कार्यों में अनुकूलता दिखेगी. सप्ताह के मध्य में बुध और शुक्र की सातवीं पूर्ण दृष्टि होने से कई कार्यों में तेजी आएगी. मांगलिक कार्यों जैसे विवाह आदि की चर्चाएं होंगी. व्यापार के लिए स्थिति लाभप्रद रहेगी. अनुकूल माहौल रहेगा निवेश कर सकते हैं. नौकरीवालों के लिए भागदौड़ का समय है. विद्यार्थियों के लिए समय अच्छा है, मेहनत करें सफलता मिलेगी. सप्ताह के अंत में छोटी यात्रा होगी जो सुखद और लाभप्रद रहेगी. अचानक धनलाभ का योग है. घर परिवार में सुख शांति रहेगी. राजनीतिज्ञों के लिए अच्छा समय है, शासन सत्ता का सहयोग मिलेगा पर किसी अज्ञात भय से मन व्याकुल होगा. क्रोध के कारण काम बिगड सकते हैं, इसलिए सतर्क रहें. सोच विचार के निर्णय और होशियारी से करें. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. प्रेम में मधुरता रहेगी. गणपति स्तोत्र का पाठ करें. गणेशजी को दूर्वा चढ़ाएं.
शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.