मेषः
यह सप्ताह आपके लिए मिश्रित फलवाला रहेगा. कई चीजों में आपको तो अपेक्षित सफलता मिलेगी और काम निर्विध्न पूरे होंगे लेकिन कई कार्यों में विघ्न पैदा होंगे राशि के चतुर्थ गुरू और द्वितीय भाव में चंद्रमा के होने से सप्ताह की शुरूआत में कुछ कठिनाइयां आएंगी लेकिन परेशान होने की बात नहीं क्योंकि बुधवार की शाम से स्थितियां तेजी से सुधरने लगेंगी. सप्ताह के मध्य में गुरू राशि परिवर्तन कर रहा है. यह परिवर्तन आपके लिए सुखद फलवाला होगा. व्यापार-कारोबार में लाभ होगा. घर-परिवार में खुशी का माहौल रहेगा. विद्यार्थियों के लिए समय बहुत अच्छा है. उनकी मेहनत का अच्छा परिणाम मिलने वाला है. व्यापार आदि के लिए समय अच्छा है. सप्ताह के अंत में कई काम बनेंगे. यात्रा का योग है. मान-सम्मान में वृद्धि होगी. प्रेम संबंधों के लिए समय अच्छा है. संबंधों में मधुरता आएगी. विवाह के इच्छुक लोगों को विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं. दांपत्य जीवन मधुर रहेगा. त्वचा, लीवर की परेशानी हो सकती है. डायबिटीज के मरीजों के लिए थोड़ा सावधान रहने की सलाह है. अशुभ प्रभावों का अंत करने के लिए हनुमत आराधना करें.

वृषः

यह सप्ताह आपके लिए अच्छा औऱ सफलता वाला बीतने वाला है. राशि में चंद्रमा की उपस्थिति से कई कार्य बनेंगे. आपका मन बड़ा प्रसन्न रहेगा. कोई अच्छी खबर मिल सकती है. आपकी योजनाएं सफल होंगी. आपको कोई नई और बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. सप्ताह के मध्य में बृहस्पति का राशि परिवर्तन हो रहा है. गुरू के चौथे भाव में आने से थोड़ी सी कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है. व्यापार में लाभ तो अच्छा होगा लेकिन आपकी खर्च की अधिकता रहेगी तो मन को कुछ चिंता हो सकती है. आपको निर्णय बहुत समझदारी से लेना है. खर्च पर नियंत्रण रखना है. नौकरीपेशा लोगों की नौकरी में बदलाव हो सकता है. विद्यार्थियों के लिए समय बहुत लाभदायक है. शिक्षा के कार्य से यात्रा हो सकती है. यदि शिक्षा के लिए विदेश यात्रा की तैयारी कर रहे थे तो समय अनुकूल है. सप्ताह के अंत में भाग्य का साथ मिलेगा इसलिए सोच-विचारकर निर्णय करें. पूर्ण सफलता मिलेगी. लाभ का प्रबल योग है. घर में कोई प्रसन्नता की खबर हो सकती है. दांपत्य जीवन बहुत सुखमय रहेगा. प्रेम संबंधों के लिए समय अच्छा रहेगा. नसों की परेशानी, हाथ-पैर में दर्द, घुटने में दर्द की परेशानी हो सकती है. चोट भी लग सकती है. संभल कर रहें. अशुभ प्रभावों का अंत करने के लिए ऊं नमः शिवाय का जप करें और शिवजी को जल चढ़ावें.

मिथुनः
यह सप्ताह आपके लिए मिश्रित फलवाला और उतार-चढ़ाव का हो सकता है. सप्ताह की शुरूआत में राशि से बारहवें भाव में चंद्रमा के होने से मन को खर्च बढ़ने के कारण कुछ चिंता हो सकती है. लाभ में कमी आ सकती है. कोई मानसिक तनाव भी हो सकता है. धैर्य रखें, बुधवार दोपहर के बाद स्थिति बदल जाएगी. आपको बदलाव स्पष्ट दिखेगा क्योंकि राशि से तीसरे भाव में गुरू का प्रवेश हो रहा है. इससे आपके कई कार्य बनेंगे. समय सुखद रहेगा. नौकरीपेशा लोगों को प्रोन्नति हो सकती है. व्यापारियों को कोई व्यापारिक यात्रा हो सकती है जो बहुत अच्छी रहेगी. विद्यार्थियों के लिए कई सुखद बदलाव आएंगे. यदि वे आलस्य का त्याग कर दें तो उनके लिए सफलता के रास्ते खुलेंगे. पुराने रूके हुए कार्यों में तेजी आ जाएगी. संपत्ति आदि के कार्यों में सफलता होगी. किसी पुराने विवाद का निपटारा हो सकता है. वैवाहिक जीवन में थोड़ी अनबन हो सकती है. जीवनसाथी के साथ धैर्यपूर्वक बर्ताव करें. प्रेम संबंधों में मधुरता आएगी. सूर्य, बुध और मंगल के राशि में होने से बहुत काम बनेंगे लेकिन इनके प्रभाव से क्रोध आएगा. इसलिए आपको क्रोध पर नियंत्रण करें. शरीर में दर्द, बुखार, मानसिक तनाव की समस्या हो सकती है. थायरॉय के मरीजों को सतर्क रहना होगा. अशुभ प्रभावों का नाश करने के लिए गणपत्यअथर्वशीर्षम् का पाठ करें और गणेशजी को दूर्वा चढ़ाएं.

कर्कः

एकादश भाव में स्थित चंद्रमा आपके लिए काफी लाभ की स्थितियां बनाएगा. लाभप्रद यात्राएं होंगी. रूके हुए कार्य बनेंगे. सप्ताह के मध्य में गुरू के राशि परिवर्तन करके द्वितीय भाव में प्रवेश से धन का आगमन होगा. आप जो भी कार्य करते हों उसमें लाभ के असवर मिलते रहेंगे. समय का इस्तेमाल कर लें. विद्यार्थियों के लिए समय बहुत अच्छा है. मेहनत करें सफलता राह देख रही है. किसी अज्ञातभय या बहुत ज्यादा अपेक्षा के कारण मन को कोई चीज खटक सकती है. चिंता हो सकती है. गोचर में तृतीय का राहू पराक्रम देगा. आप जोश से भरकर किसी भी कार्य में हाथ डालने को तैयार रहेंगे. यात्रा का योग है. प्रोफेशनल कार्यों में आपकी व्यस्तता रहेगी. नौकरीपेशा लोगों का समय भी अच्छा रहेगा. सप्ताह के अंत में सूर्य और चंद्रमा की युति होने से मन में व्याकुलता हो सकती है. कुछ निराशा का भाव भी पैदा हो सकता है. आपको कोई विशेष जिम्मेदारी मिल रही हो तो उससे भागे नहीं. सप्ताह के अंत में यात्रा का योग है. दांपत्य जीवन में आपको थोड़ा धैर्य रखने की जरूरत है. कोई बड़ा निर्णय करने में जीवनसाथी को भरोसे में लें. प्रेम संबंध भी मधुर रहेंगे, पहले से ज्यादा प्रगाढता आएगी. कोई चोट-चपेट लग सकती है सावधान रहें. पैर में सूजन, दर्द, आंख और त्वचा की परेशानी हो सकती है. अशुभ प्रभावों का नाश करने के लिए सप्तश्लोकी दुर्गा अथवा दुर्गा कवच का पाठ करें. एप्पस में दुर्गा कवच है.

सिंहः
यह सप्ताह आपके लिए अनुकूल रहेगा, सप्ताह के आरंभ में मन प्रसन्न रहेगा. शासन-प्रशासन के साथ अच्छा संपर्क बढ़ने से लाभ होगा. पिता से कोई लाभ होगा या पैतृक संपत्ति से कुछ लाभ मिल सकता है. गुरू का इस सप्ताह राशि परिवर्तन हो रहा है और सिंह राशि में प्रवेश हो रहा है. इससे बहुत लाभ होगा. घर-परिवार में खुशी का माहौल रहेगा. आपको चारों तरफ से सहयोग मिलेगा. कोई प्रोजेक्ट आदि अगर शुरू करने की योजना है तो उसमें लाभ होगा. आर्थिक-सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी. प्रोफेशनल कार्यों और व्यापार में बहुत लाभ होगा. नौकरीपेशा लोगों को नौकरी में प्रमोशन मिलेगा. कुछ रूके हुए कार्य पूरे होंगे. विद्यार्थियों के लिए समय बहुत अच्छा है. सप्ताह के अंत में कुछ रूके हुए कार्य पूर्ण होंगे. सप्काह के अंत में कोर्ट-कचहरी के मामलों में लाभ होगा. आपके यश-मान में वृद्धि होगी. आपको सप्ताह के अंत में कुछ आलस्य होगा. आप आलस्य में न पड़िएगा. समय का लाभ उठा लीजिए. विवाह के इच्छुक लोगों को विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं. दांपत्य जीवन अच्छा बीतेगा. प्रेम संबंधों के लिए समय अच्छा रहेगा. पैर में दर्द, घुटने में दर्द, नस या न्यूरो की समस्या और पेट की परेशानी हो सकती है. अशुभ प्रभावों का नाश करने के लिए रोज सूर्य को जल दें.

कन्याः
यह सप्ताह आपके लिए मिश्रित फलवाला रहेगा. चंद्रमा के नवम या भाग्य भाव में होने से धर्म के प्रति आस्था बढ़ेगी. धार्मिक कार्यों में सक्रियता बढ़ेगी. आपकी व्यस्तता ज्यादा रहेगी. परंतु सप्ताह के मध्य में गुरू के राशि से द्वादश भाव में होने से मन को कुछ चिंता होगी. कुछ छोटी-मोटी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. कोई भी निर्णय करने से पहले अच्छी तरह सोच विचार कर लें. राशि में राहू के गोचर होने से आपमें बहुत आवेश आएगा. इसलिए अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें. धैर्य रखें. राहू के कारण मिलने वाले पराक्रम का यदि सकारात्मक प्रयोग करें तो लंबे समय तक लाभ में होंगे. स्वजनों का सहयोग मिलेगा. प्रोफेशन-व्यापार के कार्यों में निवेश से संभव हो तो बचें. विद्यार्थियों के लिए समय उतार-चढ़ाव का रहेगा. मेहनत करें. सप्ताह के अंत में मित्रों का सहयोग मिलेगा. कुछ कार्यों में बदलाव होगा जिससे धन आगमन होगा. परिवार को लेकर मन में कुछ चिंता हो सकती है. प्रेम संबंधों के लिए समय अच्छा है. विवह के प्रस्ताव आ सकते हैं. राहू के गोचर के कारण दांपत्य जीवन में तनाव आ सकता है. सर दर्द, पेट की परेशानी हो सकती है. अशुभ प्रभावों का अंत करने के लिए गणपत्यअथर्वशीर्षम् का पाठ करें.

तुलाः
यह सप्ताह आपके लिए मिश्रित फलवाला रहेगा. उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं. आठवें भाव में चंद्रमा के होने से मन में चिंता रहेगी. मन में कुछ तनाव हो सकता है. विवाद को उसकाएगा. इसलिए धैर्य रखें. लेन-देन का निर्णय करने से पहले घर-परिवार के लोगों के साथ चर्चा करें. सप्ताह के मध्य में गुरू के एकादश भाव में प्रवेश कर जाने से लाभ के अवसर बनने लगेंगे. मानसिक तनाव से मुक्ति मिलेगी. प्रोफेशन बिजनेस के कार्यों में लाभ होगा. व्यापार में निवेश कर सकते हैं. विद्यार्थियों के लिए समय बहुत अच्छा है. सफलता का है, अपनी पढ़ाई में ध्यान दें. सप्ताह के अंत में खुशी का माहौल रहेगा. संतान सुख का योग है. संतान पक्ष से कोई अच्छी खबर मिल सकती है. वाहन चलाते समय आपको सावधानी बरतनी चाहिए इस सप्ताह. दांपत्य जीवन में पति-पत्नी का संबंध अच्छा और सहयोगी रहेगा. प्रेम संबंधों के लिए समय सुखद है. लीवर और पेट की तकलीफ हो सकती है. अशुभ प्रभावों का अंत करने के लिए सप्तश्लोकी दुर्गा मंत्र या दुर्गा कवच का पाठ करें.

वृश्चिकः
यह सप्ताह आपके लिए मिले-जुले फलवाला रहेगा. चंद्रमा राशि से सप्तम है और पूर्ण दृष्टि से देख रहा है. सप्काह की शुरुआत अनुकूल रहेगी. कार्यों में गति आएगी. आर्थिक मजबूती रहेगी. राशि का स्वामी मंगल आठवें भाव में है. जो स्वास्थ्य पर कुछ बुरा प्रभाव डाल सकता है. परंतु सप्ताह के मध्य में गुरू के सिंह राशि में आने से आपकी स्थितियों में सुधार होने लगेगा. काम बनने लगेंगे. जमीन-जायदाद या संपत्ति से जुड़े कार्यों में लाभ होगा. राजनीतिक संपर्क बढ़ेंगे. अध्ययन अध्यापन के कार्य से जुड़े लोगों के लिए समय बहुत अच्छा है. सप्ताह के मध्य में लाभ में थोड़ी कमी तो आएगी पर घबराने की आवश्यकता नहीं सप्ताह के अंत में स्थितियों में सुधार आने लगेगा. कुछ नए कार्य होंगे. प्रोफेशन, व्यापार आदि कार्यों में जुड़े लोगों को कुछ लाभ होगा. विद्यार्थियों के लिए समय सफलतावाला है. सप्ताह के अंत में हर क्षेत्र में सुधार होगा. स्थिति लाभप्रद होगी. समय अच्छा बीतेगा. छोटी-मोटी चीजों से विचलित न हों. यात्रा का योग है. क्रोध से बचना है. कुछ निराशा होगी लेकिन उस पर नियंत्रण रखना होगा. दांपत्य जीवन के लिए समय अच्छा है. प्रेम संबंधों के लिए समय अच्छा है. सरदर्द, ज्वर, पेट की परेशानी आदि से कुछ तकलीफ हो सकती है. अशुभ प्रभावों का नाश करने के लिए हनुमानजी की आराधना करते रहें.

धनुः
यह सप्ताह आपके लिए अनुकूल रहेगा. सप्काह की शुरुआत अच्छी रहेगी. कामों में तेजी आएगी. राशि से नवम बृहस्पति के होने से धार्मिक कार्य होंगे. तीर्थयात्रा हो सकती है. किसी पूर्व विवाद का निपटारा हो सकता है. मानसिक कष्ट दूर होंगे. हर क्षेत्र में लाभ की स्थिति होगी. आपका मन प्रसन्न रहेगा. प्रोफेशनल कार्यों के लिए समय अच्छा है. नौकरी में प्रोन्नति का योग है. विद्यार्थियों के लिए सप्ताह सफलता वाला रहेगा. सप्ताह के अंत में कोई सोचा हुआ कार्य पूर्ण होगा. यात्राएं हो सकती हैं. जीवनसाथी के सहयोग से मन प्रसन्न रहेगा. आपको कई कार्यों में सहयोग मिलेगा. प्रेम संबंधों के लिए समय मध्यम फलवाला है. साथी के साथ सामंजस्य बनाए रखने का प्रयास करें. पेट की परेशानी, त्वचा की परेशानी और शरीर में दर्द की शिकायक हो सकती है. अशुभ प्रभावों का नाश करने के लिए ऊं नमो भगवते वासुदेवाय नमः की एक माला का प्रतिदिन जप करें.

मकरः
यह सप्ताह आपके लिए मिश्रित फलवाला रहेगा. चंद्र के राशि से पांचवें भाव में होने से सप्काह के आरंभ में कार्यों में अनुकूलता दिखेगी. सप्ताह के मध्य में राशि परिवर्तन करके गुरू आठवें भाव में आ जाएगा इससे आपके स्वास्थय पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है. काम से आपका मम उचटेगा. टालमटोल की प्रवृति रहेगी. आपके कार्यों मे विलंब हो सकता है लेकिन असफल नहीं रहेगा इसलिए काम में ध्यान दें. सार्वजनिक स्थान पर यह किसी सभा में बोलने से बचें हो सकता है किसी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ जाए. सप्ताह के मध्य में व्यापार में निवेश काफी सोच-विचार कर ही करें. नुकसान की आशंका है. विद्य़ार्थियों के लिए समय अच्छा है लेकिन आपका ध्यान भटक रहा है. विद्य़ार्थियों को खास तौर से गणपति स्तोत्र का पाठ करना है. आपकी एकाग्रता बढ़ाने में काम आएगा. सप्ताह के अंत में स्थितियों में सुधार होने लगेगा. लाभ बढ़ेगा. मन प्रसन्न होगा. माता पक्ष से लाभ हो सकता है. स्वजनों के सहयोग से कोई कार्य होगा. यात्रा का भी योग है. दांपत्य संबंधों के लिए समय अच्छा है. प्रेम संबंधों के लिए भी समय अच्छा है. अशुभ प्रभावों का नाश करने के लिए हनुमत आराधना करें.

कुंभः
यह सप्ताह आपके लिए मिश्रित फलदायक रहेगा. उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. राशि से चतुर्थ चंद्रमा होने से सप्ताह का आरंभ थोड़ा कार्यों में विलंब लाने वाला होगा. मन उचटेगा किंतु इससे घबराएं नहीं. सप्ताह के मध्य में गुरू के राशि परिवर्तन के साथ ही स्थितियों में तेजी से सुधार होने लगेगा. आर्थिक लाभ होगा. व्यापार के लिए समय बहुत अच्छा है. नौकरीपेशा लोगों की नौकरी में बदलाव हो सकता है. सप्ताह के मध्य में आपका कोई लक्ष्य पूर्ण होगा. मान-सम्मान में वृद्धि होगी. विद्यार्थियों के लिए तो समय सर्वश्रेष्ठ है. मन प्रसन्न रहेगा. सप्ताह के अंत में चंद्रमा के अनुकूल होने से मन प्रसन्न रहेगा. कोई बड़ी खबर मिल सकती है. वैवाहिक जीवन अच्छा बीतेगा. प्रेम संबंधों के लिए भी समय अनुकूल है. हाथ-पैर और शरीर में दर्द, पेट में परेशानी हो सकती है. अशुभ प्रभावों का नाश करने के लिए शिवजी को प्रतिदिन जल चढ़ावें.

मीनः
यह सप्ताह आपके लिए मिश्रित फलवाला रहेगा. कुछ कार्यों में तेजी देखने को मिलेगी तो कुछ कामों में परेशानी हो सकती है. सप्ताह के आरंभ में आपको परिश्रम की अधिक जरूरत होगी. भागदौड़ हो सकती है. केतु का गोचर होने से भाग-दौड़ होगी, कुछ परेशानी आ सकती है. सप्ताह के मध्य में स्थितियों में सुधार होगा. खर्च की अधिकता हो जाने से मन कुछ विचलित हो सकता है. खर्च को छोड़ दें तो बाकी सभी चीजों के लिए समय अच्छा ही है. किसी भी काम को हड़बड़ी में हाथ में न ले लें. सोच-विचार लें. व्यापार में निवेश करने से पहले थोड़ा आराम से विचार लें और सावधानी के साथ निर्णय करें. यदि निवेश में जोखिम की थोड़ी भी आशंका है तो बचें. विद्यार्थियों के लिए समय बहुत परिश्रम की मांग कर रहा है. आपको सुझाव है कि अपरिचितों पर विश्वास हर्गिज न करें. स्वनिर्णय की नीति पर चलें. सप्ताह के अंत में कुछ आर्थिक पक्ष में कुछ सुधार हो सकता है. दांपत्य जीवन में क्रोध के कारण कुछ मनमुटाव आ सकता है. इसलिए जीवनसाथी के साथ व्यवहार में मधुरता लाएं. प्रेम संबंधों के लिए समय अच्छा है. बृहस्पति का गोचर आपके लिए उतना अच्छा नहीं है. वह स्वास्थ्य में कुछ दिक्कत खड़ी कर सकता है. मानसिक तनाव, हाथ-पैर में दर्द, की शिकायत हो सकती है. अशुभ प्रभावों का अंत करने के लिए ऊं नमो भगवते वासुदेवाय की एक माला का प्रतिदिन जाप करें.

प्रस्तुतकर्ताः
डॉ. नीरज त्रिवेदी, ज्योतिषाचार्य, पीएचडी
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here