हमारा फेसबुक पेज लाईक करें.[sc:fb]
विशालाक्षं समारुह्य रक्ष मां त्वं रसातले।
अकूपार नमस्तुभ्यं महामोह नमोस्तु ते।।10
(हे विशालाक्ष! आपको नमस्कार है. भवसागर से पार लगाने वाले हे महामीन, आप रसातल में स्थित होकर मुझ शरणागत की रक्षा करें.)
करशीर्षांगम् द्यङ्गलीषु तथा अष्टबाहु पञ्जरम्।
कृत्वा रक्षस्व मां देव नमस्ते पुरुषोत्तम।।11
(हे पुरुषोत्तम! आपको नमस्कार है. हे सत्य, आप कवच बनकर मेरी भुजा, हाथ, सिर और उगलियों की रक्षा करें.)
।।इति श्री वामनपुराणोक्तम् विष्णुपञ्जरस्तोत्रम्।।
संकलनः डॉ.नीरज त्रिवेदी
ज्योतिषाचार्य, पीएचडी, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय
अब आप बिना इन्टरनेट के व्रत त्यौहार की कथाएँ, चालीसा संग्रह, भजन व मंत्र , श्रीराम शलाका प्रशनावली, व्रत त्यौहार कैलेंडर इत्यादि पढ़ तथा उपयोग कर सकते हैं.इसके लिए डाउनलोड करें प्रभु शरणम् मोबाइल ऐप्प.
Android मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें
iOS मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें
ये भी पढ़ें-
विवाह में आपने मांगलिक दोष का जिक्र सुना होगा. क्या है मांगलिक दोष,और दोष दूर करने के सरल उपाय
किस राशि के लड़कों के लिए किस राशि विशेष की लड़की साबित होती है ज्यादा लकी- ज्योतिषीय अनुमान
ये है वशीकरण का अचूक मंत्र: जिसको चाहें कर ले वश में
आपके हाथ की विवाह रेखाएं बता सकती हैं कि आपका दांपत्य जीवन सुखद सफल होगा या विफल