lord ramchandra
प्रभु शरणं के पोस्ट की सूचना WhatsApp से चाहते हैं तो अपने मोबाइल में हमारा नंबर 9871507036 Prabhu Sharnam के नाम से save कर लें। फिर SEND लिखकर हमें उस नंबर पर whatsapp कर दें।
जल्दी ही आपको हर पोस्ट की सूचना whatsapp से मिलने लगेगी।
अब आप बिना इन्टरनेट के व्रत त्यौहार की कथाएँ, चालीसा संग्रह, भजन व मंत्र , श्रीराम शलाका प्रशनावली, व्रत त्यौहार कैलेंडर इत्यादि पढ़ तथा उपयोग कर सकते हैं.इसके लिए डाउनलोड करें प्रभु शरणम् मोबाइल ऐप्प.
Android मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें
iOS मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें
30 नवंबर को शुक्र ने अपनी स्वराशि तुला प्रवेश में किया है और यह 25 दिसंबर तक वहीं रहेगा। तुला में यह लगभग 26 दिन रहेगा। यह मंगल, राहु और गुरु के नक्षत्रों से गुज़रेगा। शुक्र एक शुभ ग्रह है अतः सामान्यतः इसके हानिकारक प्रभाव नहीं होते किन्तु फिर भी जिस जातक के लिए यह मारक अथवा बाधक है उनको तो दिक्कत देगा ही। यदि आपकी शुक्र की प्रत्यंतर दशा चल रही है तो आपको इसके प्रभाव सर्वाधिक अनुभूत होंगे तथा अन्य को उतना अधिक फर्क नहीं पड़ेगा।

आइये जानते हैं कि किस लग्न के जातक पर क्या असर पड़ेगा :

मेष
आपके सप्तम भाव में शुक्र का गोचर आपको निजी जीवन में बहुत आनंद प्रदान करेगा, आपमें प्रसन्नता बनी रहेगी और आप महँगी वस्तुओं पर खर्च भी करेंगे। आपमें आत्मबल भी बढ़ेगा और आपकी व्यंग्यपटुता में भी वृद्धि होगी। आपका मन आमोद-प्रमोद में रहेगा और इसके कारण आपके दैनिक क्रिया-कलाप थोड़े से प्रभावित हो सकते हैं किन्तु अधिक नुक्सान नहीं होगा। आपको लम्बी यात्रा भी करने को मिलेगी और आनंद भी आएगा। यह गोचर धन से भी सम्बंधित है अतः आपको धन लाभ भी होगा।

वृषभ
लग्नेश के छठे घर में जाने पर कुछ अहित तो होगा, मन में आत्म विश्वास की कमी आएगी और निजी जीवन में भी कुछ परेशानियाँ हो सकती हैं। आपकी काम ऊर्जा भी कम हो सकती है। प्रेम सम्बन्ध भी उतने आनंददायी नहीं रहेंगे। किन्तु सब खराब ही होगा ऐसा नहीं है, आपको अपने इष्ट मित्रों से सहयोग भी मिलेगा और आय के अन्य स्तोत्र से आपको धन भी प्राप्त होगा। यह गोचर आपको अवशय ही लाभ देकर जाएगा किन्तु इतना है कि बहुत अधिक लाभ की अपेक्षा आपको स्वयं ही नहीं करनी चाहिए।
शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here