Kanha Krishna Kanhaiya

श्रीकृष्ण के सभी स्वरूप कल्याणकारी हैं. उनके चमत्कारिक स्वरूपों के दुर्लभ मन्त्रों, भागवत महापुराण व अन्य पुराणों में वर्णित कृष्ण लीलाएं, संपूर्ण गीता ज्ञान के लिए डाउनलोड करें “कृष्ण लीला” एंड्राइड एप्प.

पौराणिक कथाएँ, व्रत त्यौहार की कथाएँ, चालीसा संग्रह, भजन व मंत्र, गीता ज्ञान-अमृत, श्रीराम शलाका प्रशनावली, व्रत त्यौहार कैलेंडर इत्यादि पढ़ने के हमारा लोकप्रिय ऐप्प “प्रभु शरणम् मोबाइल ऐप्प” डाउनलोड करें.
Android मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें
iOS मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें
[sc:fb]

एक राजा थे, नाम था इद्रद्युम्न. बड़े धार्मिक, बहुत बड़े दानी. कभी हजार सोने के सिक्कों से कम तो किसी को दिया ही नहीं. एकादशी के दिन पूरा राज्य ही व्रत रहता.

कहते हैं गंगा की रेतकण, वर्षा की बूंदें और आकाश के तारे गिने जा सकते हैं पर राजा इंद्रद्युम्न के पुण्य नहीं. इन्हीं दान पुण्य के प्रताप से वह सशरीर स्वर्ग चले गये और सौ कल्प वहां रहे.

एक दिन ब्रह्मा ने कहा- स्वर्ग में हमेशा के लिए रहने के लिए केवल पुण्य नहीं निष्कलंक यश भी चाहिए. आपका जो भी यश था वह इतने दिनों में क्षीण हो चुका है. अब आप स्वर्ग के अधिकारी होने लायक नहीं.

उचित यही है कि फिर धरती पर जाइए. अपने पुराने यश को फिर से स्थापित कीजिये, उसे चमकाइये. तब पुनः आइये. ब्रह्मा के यह कहने की देर थी कि राजा इंद्रद्युम्न ने अपने को धरती पर पाया.

राजा इंद्रद्युम्न अपने मूल नगर कांपिल्य में गये और बड़े बूढों से पूछा- बाबा इंद्रद्युमन नाम के राजा की याद है आपको? सबने कहा यह कौन था, हमें नहीं पता. किसी को इंद्रद्युम्न का नाम तक याद नहीं था.

एक बुजुर्ग ने कहा- आप मार्कंडेय मुनि के पास जाकर पूछिए. वह बहुत साल के हैं. सबसे बुजुर्ग हैं बता देंगें. राजा सात कल्पों तक जीवित रहने वाले मार्कंडेय मुनि के पास पहुंचे और अपना सवाल दोहराया.

शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here