आपने हवन किए होंगे. हर देवता के निमित्त हविष डालने के लिए आपके उनके मंत्र का उच्चारण करते हैं. हर मंत्र के आखिर में जोड़ते हैं स्वाहा. कई बार तो मंत्र का उच्चारण पुरोहित ही करते हैं यजमान सिर्फ स्वाहा बोलते हैं. स्वाहा का उच्चारण बोलना भी पर्याप्त माना जाता है. उस देवता को आपकी तरफ से हविष पहुंच जाती है. यानी स्वाहा में इतनी शक्ति है कि आपके द्वारा अर्पित भेंट उनतक पहुंच जाती है. सिर्फ उन देवता का स्मरण करके और स्वाहा बोल देने से भी.
कौन हैं स्वाहा. कोई मंत्र, कोई देवशक्ति या कुछ और. आपने जिन स्वाहा का अनगिनत बार स्मरण किया होगा आज उनकी कहानी भी सुनाता हूं..
धार्मिक व प्रेरक कथाओं के लिए प्रभु शरणम् के फेसबुक पेज से जु़ड़े, लिंक-
[sc:fb]
प्रभु शरणं एक फ्री ऐप्प है जिसका उद्देश्य है धर्म प्रचार. देश-विदेश में बसे सनातनियों को हिंदू धर्म से जोड़े रखने और उन्हें धर्म से जुड़ी आवश्यक जानकारियां प्रदान करने लिए इसे बनाया गया है. इसलिए इसे इंटरनेट जगत का मंदिर कहा जाता है. इसमें आपको वेद-पुराण की कथाएं, हिंदू पंचांग, सभी प्रमुख व्रत-त्योहार की कथाएं, देवी-देवताओं के सभी प्रमुख मंत्र, पूजा की विधि, रामायण, रामशलाका प्रश्नावली और अन्य धार्मिक जानकारियां सहज ही मिल जाती है. मात्र 6 MB का छोटा सा ऐप्प है जो आपको धर्म से जोड़े रखेगा. हर हिंदू के मोबाइल में होना चाहिए यह इंटरनेट जगत का मंदिर . प्लेस्टोर में सर्च करें Prabhu Sharnam अथवा इस लिंक से डाउनलोड करें. आपके जीवन का अंग बन जाएगा.
धर्मप्रचार के लिए बना सर्वश्रेष्ठ हिंदू ऐप्प प्रभु शरणम् फ्री है.
Android मोबाइल ऐप्प डाउनलोड करने के लिए यहां पर क्लिक करें
सृष्टि के आरंभ में जब देवताओं की उत्पत्ति हुई तो उन्हें आहार भी चाहिए था. अपब देवताओं अपने भोजन की खोज में इधर-उधर भटकना पड़ता था. इस कारण वे अपने वे सारे कार्य समय से पूर्ण नहीं कर पाते थे जो ब्रह्रमा देवों ने ब्रह्मा को अपनी समस्या बताई.
ब्रह्मा ने कहा मैं तो रचयिता हूं. मैंने सृजन कर दिया. पालन की जिम्मेदारी श्रीविष्णु की है. इसलिए हे देवताओं आपको श्रीहरि के पास जाना चाहिए. वे ही इसका वास्तविक निदान दे सकते हैं.
ब्रह्माजी के आदेश से देवतागण श्रीहरि के लोक पहुंचे. वहां उन्होंने स्तुति आदि के बाद अपनी समस्या बताई और कहा कि ब्रह्मा जी ने आपके पास भेजा है. अब श्रीहरि को निदान निकालना था.
नारायण अपने अंश से यज्ञपुरुष के रूप में प्रकट हुए. यज्ञपुरुष स्वरूप में नारायण ने देवताओं से कहा- ब्राह्मण या यजमान आदि जो यज्ञादि करेंगे हविष का वही अंश देवताओं को भोजन के रूप में प्राप्त होगा. भूलोक पर यज्ञादि भरपूर होते रहते हैं. इसलिए उन्हें भोजन की समस्या न होगी. हे देवताओं जाओ और ब्रह्मा जी के आदेश के अनुसार अपना कार्य पूरा करें. आपके आहार का प्रबंध कर दिया है.
खुश होकर देवताओं ने विदा ली लेकिन उन्हें क्या पता था कि यह व्यवस्था उनके लिए समस्या का हल करने से ज्यादा कष्टकारी होने वाली है. वास्तव में ब्राह्मण जो हवन अग्नि में डालते, अग्नि उसे जला नहीं पाते. कारण, नारायण के संकल्प के साथ डाले गए हविष को जलाने की शक्ति अग्नि में नहीं थी. अब बिना जला हुआ अंश देवताओं तक पहुंच नहीं पाता था.
इसलिए देवों ने फिर से नारायण की स्तुति आरंभ की. भगवान प्रसन्न हुए और वरदान मांगने को कहा.
देवों ने कहा- यज्ञ आहुतियां आपका संकल्प लेने के बाद अग्नि में डाली जाती है. इसलिए अग्निदेव यज्ञ आहुतियों को भस्म नहीं कर पाते. इस कारण हमें फिर से निराहार रहना पड़ रहा है. आप अग्नि को भस्म करने की शक्ति प्रदान करें ताकि हवन सामग्री का आहार हमें मिले.
भगवान श्रीकृष्ण ने देवताओं से कहा कि वे उनके साथ देवी भगवती का स्मरण करें. समस्त चरा-चर के लिए वह पोषण प्रदान करती हैं. नारायण के साथ-साथ देवताओं द्वारा आह्वान पर भगवती प्रकट हुईं. उन्होंने देवताओं की परेशानी समझी. नारायण ने उनसे कुछ पोषक शक्ति मांगी और फिर उससे एक देवी की उत्पत्ति हुई. भगवती की वह अंश देवी स्वाहा कहलाईं.
नारायण ने ब्रह्माजी से कहा- भगवती के अंश से उत्पन्न स्वाहा अग्नि की भस्म शक्ति बनकर देवों के लिए दिए गए हवन को भस्म करेंगी. इस तरह उन्हें आहार प्राप्त होगा.
ऐसा वरदान देकर नारायणअंतर्ध्यान हो गए.
[irp]
ब्रह्माजी ने स्वाहा को वरदान दिया- हे अग्ऩि की भस्मशक्ति स्वाहा मनुष्य तुम्हारा नाम लेकर जो हवन करेंगे वह देवों को स्वीकार होगा. देव उसे मना नहीं कर सकते. जितने यज्ञ आदि कर्म होंगे देवता उतने ही शक्तिशाली होंगे.
ब्रह्मा ने फिर स्वाहा से कहा कि आप अग्निदेव और देवताओं के बीच माध्यम हैं. अतः आप अग्निदेव को अपने पति के रूप में वरण करके कृतार्थ करें. स्वाहा ने कहा कि आपका यह प्रस्ताव आने से पहले ही मैं नारायण को पतिरूप में पाने की कामना कर चुकी हूं. इसलिए यह अनुचित होगा. ब्रह्मदेव आप तो मुझे नारायण की अर्धांगिनी बनने का मार्ग सुझाएं.
ब्रह्माजी ने उन्हे तप का परामर्श दिया. वे श्रीहरि को पतिरूप में पाने के लिए तप करने लगीं.
श्रीहरि प्रसन्न हुए और स्वाहा को कहा- किसी कल्प में वराह अवतार के समय तुम राजा नग्नजित की कन्या नाग्नजिती के रूप में जन्म लोगी. तब मेरी पत्नी बनने का अवसर मिलेगा. अभी तुम अग्नि की पत्नी बनो.
श्रीहरि की आज्ञा से स्वाहा अग्निदेव की पत्नी बनीं. ऋषि-मुनियों द्वारा किए जाने वाले हवन को भस्मकर वह देवताओं को आहार देती हैं. इसीलिए हवन करते समय देवता का आह्वान करने और उनका अंश तय करने के बाद मंत्र के अंत में स्वाहा का उच्चारण भी किया जाता है.
देवताओं को भोजन का माध्यम तो स्वाहा बनीं पर पितृ देवों का क्या? पितृ देवताओं की भूख शांत करने के लिए भी स्वधा की उत्पत्ति करनी पड़ी थी. वह कथा भी बड़ी रोचक है. पढ़ें-
[irp posts=”4055″ name=”पितरों की भूख शांत कैसे होती हैः स्वधा की महिमा”]
कैसी लगी कथा? है न रोचक. ऐसी ही रोचक कथाओं का संसार है प्रभु शरणं ऐप. आप उसे डाउनलोड कर लें.
आदि आप सनातन धर्म से जुड़ी बहुत सी रोचक जानकारियां चाहते हैं तो आप तत्काल प्रभु शरणम् ऐप्प डाउनलोड कर लें. श्राद्ध से जुड़ी ऊपर कही गई सारी जानकारियां प्रभु शरणम् ऐप्प में प्रकाशित होनी शुरू हो गई हैं. ये सारी जानकारियां ऐसी हैं जो आपके लिए बहुत उपयोगी सिद्ध होंगी. आपके जीवन की दिशा बदल देंगी. सनातन परंपराओं की रक्षा उसके प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से बनाया गया है. हमारा उद्देश्य है आपको शास्त्र आधारित जानकारी देना ताकि आप अगली पीढ़ी तक इसे पहुंचा सकें. सनातन की रक्षा, सनातन का प्रचार तकनीक की दुनिया में तकनीक के सहारे ही करना होगा.
हिंदू धर्म से जुड़ी सभी शास्त्र आधारित जानकारियों के लिए प्रभु शरणम् से जुड़ें. धर्मप्रचार के लिए बना सर्वश्रेष्ठ हिंदू ऐप्प प्रभु शरणम् फ्री है.
Android मोबाइल ऐप्प डाउनलोड करने के लिए यहां पर क्लिक करें
यदि ऊपर दिया लिंक काम न करता हो तो प्लेस्टोर में सर्च करें PRABHU SHARNAM और डाउनलोड कर लें.
हम अपने गांव-घर से दूर होते जा रहे हैं. ऐसे में तकनीक ही हमें हमारी विरासत से जोड़े रखेगा. प्रभु शरणम् धर्मप्रचार के लिए बना है इसलिए एकदम फ्री है. पांच लाख लोग इसका लाभ ले रहे हैं. आपको पसंद न आए तो डिलिट कर दीजिएगा पर बिना देखे कैसे निर्णय होगा.
इस लाइऩ के नीचे फेसबुक पेज का लिंक है. इसे लाइक कर लें ताकि आपको पोस्ट मिलती रहे. धार्मिक व प्रेरक कथाओं के लिए प्रभु शरणम् के फेसबुक पेज से जु़ड़े, लिंक-
हम ऐसी कहानियां देते रहते हैं. Facebook Page Like करने से ये कहानियां आप तक हमेशा पहुंचती रहेंगी और आपका आशीर्वाद भी हमें प्राप्त होगा: Please Like Prabhu Sharnam Facebook Page
धार्मिक चर्चा करने व भाग लेने के लिए कृपया प्रभु शरणम् Facebook Group Join करिए: Please Join Prabhu Sharnam Facebook Group