हमारा फेसबुक पेज लाईक करें.[sc:mbo]
सुतीक्ष्ण गुरूजी के चरणों में प्रणाम करके जंगल की ओर चल दिया और वहां जाकर घोर तपस्या करने लगे. वह पूरे मन से गुरुमंत्र का जप, रामनाम के कीर्तन एवं ध्यान में मगन रहने लगे.
जैसे-जैसे समय बीतता गया. सुतीक्ष्ण के धैर्य, गुरु-वचन को पूरा करने के लिए निष्ठा और दृढ़ता में बढ़ोत्तरी होती चली गई. कुछ समय बाद भगवान श्रीराम सीता मैया और लक्ष्मणजी के साथ वहां पहुंचे जहां सुतीक्ष्ण ध्यानलीन बैठे थे.
रामनाम के ध्यान में डूबे सुतीक्ष्णजी के शरीर में तो अपनी आत्मा की जगह राम का नाम दौड़ रहा था. उनके शरीर का रुधिर रामनाम का हो गया था. प्रभु के ध्यान में खोए सुतीक्ष्णजी अचेतावस्था जैसी स्थिति में रहते थे.
प्रभु श्रीराम आए. सुतीक्ष्णजी के शरीर को हिलाया-डुलाया परंतु वह तो अवचेतन हो गए थे. तब प्रभु ने सुतीक्ष्णजी के ह्रदय में अपना चतुर्भुजीरूप दिखाया. उसके चमत्कार से सुतीक्ष्णजी हड़बड़ाकर उठ बैठे.
शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.