हमारा फेसबुक पेज लाईक करें.[sc:mbo]
शिवजी की आराधना पूरे वर्ष करनी चाहिए लेकिन सावन का विशेष महत्व है. महादेव को श्रावण मास सर्वाधिक प्रिय है. सावन में संसार शिवमय हो जाता है. देवतागण महादेव की स्तुति करके सभी सुख-समृद्धि और ऐश्वर्य की प्राप्ति करते हैं.
इसलिए सुख-शांति के लिए शिवजी का अभिषेक करना चाहिए. जल के अतिरिक्त, दुग्ध, गन्ने का रस, पंचामृत, तीर्थों के जल, दही आदि से अभिषेक और हल्दी, बेलपत्र, कनेर-धतूरे, मदार आदि फूल चढाए जाते हैं फिर भी जलाभिषेक का अलग महत्व है.
शिवजी तुरंत प्रसन्न हो जाते हैं. हर तरह के अभिषेक का विशिष्ट महत्व है, विभिन्न फल प्राप्ति के लिए सभी अभिषेक करना चाहिए फिर भी जो सर्वाधिक सुलभ है वह है जलाभिषेक, यानी शिवजी को जल चढ़ाना.
शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.