हम आपको शिवपुराण के सती खंड तक का प्रसंग ऐप्प में दे चुके हैं. आज पार्वती खंड का आरंभ करते हैं. शिवपुराण की कथाएं पढ़ने के लिए आप यहाँ क्लिक कर Mahadev Shiv Shambhu ऐप्प डाउनलोड कर लें.
mata parvati
अन्य पौराणिक कथाएँ, व्रत त्यौहार की कथाएँ, चालीसा संग्रह, भजन व मंत्र, श्रीराम शलाका प्रशनावली, व्रत त्यौहार कैलेंडर इत्यादि पढ़ने के हमारा लोकप्रिय ऐप्प “प्रभु शरणम् मोबाइल ऐप्प” डाउनलोड करें.
Android मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें
iOS मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें

शिवपुराण ब्रह्माजी अपने पुत्र नारद को सुना रहे हैं.

नारदजी ने ब्रह्माजीसे पूछा- हे पिताश्री! आप मुझे सती के देहत्याग के बाद पार्वती के रूप में उनके फिर से अवतार की पूरी कथा सुनाएं. ब्रह्माजी ने नारद को कथा सुनानी आरंभ की.

उत्तर में पर्वतों में श्रेष्ठ हिमवान पर्वत हैं. हिम से आच्छादित रहने के कारण इन्हें हिमालय भी नाम पड़ा. हिमवान सौदर्य औऱ संपदा में सभी पर्वतों से श्रेष्ठ थे. भगवान शिव को ये अतिप्रिय थे और उन्होंने यहां ही निवास बना लिया था.

एक बार हिमवान को अपने कुल परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए विवाह की इच्छा हुई. हिमवान की इच्छा जानकर देवों ने पितरों से कहा कि वह अपनी मंगलरूपिणी पुत्री मेना का विवाह हिमवान से कर दें तो इससे हम देवों के दुखों के निवारण का मार्ग बनेगा.

देवों के अनुरोध पर पितरों ने मंत्रणा की और हिमवान से मेना का विवाह कर दिया. दक्ष की साठ कन्याओं में से एक थी स्वधा. स्वधा की तीन पुत्रियां थीं. मेना, धन्या व कलावती. मेना सबसे बड़ी थीं. ये तीनों पितरों के मन से उत्पन्न हुई थीं इसलिए मानस पुत्रियां थीं.

किसी स्त्री के गर्भ से उत्पन्न न होने के कारण ये तीनों अयोनिजा थीं. ये केवल लोकव्यवहार के लिए ही स्वधा की पुत्रियां कही जाती थीं. अन्यथा संपूर्ण जगत की वंदनीया माताएं थीं. एक बार तीनों बहनें विष्णुजी के दर्शन को विष्णुलोक पहुंची.

शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.

2 COMMENTS

    • आपके शुभ वचनों के लिए हृदय से कोटि-कोटि आभार.
      आप नियमित पोस्ट के लिए कृपया प्रभु शरणम् से जुड़ें. ज्यादा सरलता से पोस्ट प्राप्त होंगे और हर अपडेट आपको मिलता रहेगा. हिंदुओं के लिए बहुत उपयोगी है. आप एक बार देखिए तो सही. अच्छा न लगे तो डिलिट कर दीजिएगा. हमें विश्वास है कि यह आपको इतना पसंद आएगा कि आपके जीवन का अंग बन जाएगा. प्रभु शरणम् ऐप्प का लिंक? https://goo.gl/tS7auA

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here