Shiv-Parvati-Wallpaper3
अब आप बिना इन्टरनेट के व्रत त्यौहार की कथाएँ, चालीसा संग्रह, भजन व मंत्र , श्रीराम शलाका प्रशनावली, व्रत त्यौहार कैलेंडर इत्यादि पढ़ तथा उपयोग कर सकते हैं.इसके लिए डाउनलोड करें प्रभु शरणम् मोबाइल ऐप्प.
Android मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें
iOS मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें
हमारा फेसबुक पेज लाईक करें.[sc:fb]
पिछली कथा से आगे
वररुचि पिशाच कानभूति को कथा सुनाता रहा. एक बार भगवान शिव और पार्वती आकाश विहार करने को निकले. घूमते घामते वे समुद्र तट पर बसी चिंचिनी नामक नगरी के ऊपर से गुजरे.

माता पार्वती ने तीन स्त्रियों को देखा. तीनों एक बच्चे को अपनी अपनी गोद में लेकर बारी-बारी से उसे खिला रही थीं और प्रेम से गदगद हो रही थीं. यह अनुपम दृश्य देखकर पार्वतीजी बहुत खुश हुईं.

शिवजी से बोलीं- देखिये तो भगवन, ये तीनों बहनें उस बच्चे को कैसे स्नेह प्रेम से खिला रही हैं. इन औरतों को विश्वास है कि यह बच्चा बड़ा होकर उनका लालन-पालन करेगा, देखभाल करेगा. कितनी आशायें उन्होंने इस बच्चे से पाल रखी हैं.

भगवन,अब आप इन नारियों पर दया कर कुछ ऐसा कर दें ताकि यह बच्चा आगे चलकर अपनी माताओं का भली भांति, ध्यान रख सके. शिवजी बोले- देवी! इस बच्चे ने पिछले जन्म में अपनी पत्नी के साथ मेरी बड़ी आराधना की है.

तब इसकी पत्नी थी पाटली. इस समय वह राजा महेंद्र वर्मा की बेटी है. इस जन्म में भी वह फिर इसकी पत्नी होगी. तुम कह रही हो, तो मैं इन दुखियारी माताओं को कुछ आश्वासन तो अभी दिए देता हूं. वैसे मैं इनकी थोड़ी कथा भी बता देता हूं.
शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here