सांप बेहद रहस्यमय जीव है। इससे जुड़ी हुई कई किंवदंतियां भी हैं। मनुष्य का सांपों से बड़ा घनिष्ठ संबंध रहा है। एक ओर तो सांप भगवान शिव और विष्णु से जुड़े होने के कारण पूज्य माने जाते हैं। तो दूसरी ओर सांप को साक्षात् मृत्य का प्रतीक मानकर उससे लोग भय भी खाते हैं। वहीं इन्हें खजानों का रक्षक भी माना जाता है।
खास बात ये है कि लोग भले ही सांप से डरें, नफरत करें या सांपों की पूजा भक्ति करें। हर कोई कभी न कभी सपने में सांप जरुर देखता है। स्वप्न में सांप देखना ज्यादातर शुभ माना जाता है। सर्प पाताल लोक के प्राणी हैं, उन्हें गड़े हुए खजानों का रक्षक माना जाता है। इसलिए सर्पों से जुड़े सपने धनदायक माने जाते हैं। सापों से जुड़े अलग अलग सपनों का अलग अलग फल होता है।
-
हिंदू धर्म से जुड़ी सभी शास्त्र आधारित जानकारियों के लिए प्रभु शरणम् से जुड़ें. एक बार ये लिंक क्लिक करके देखें फिर निर्णय करें. सर्वश्रेष्ठ हिंदू ऐप्प प्रभु शरणम् फ्री है.
Android ऐप्प के लिए यहां क्लिक करें
लिंक काम न करता हो तो प्लेस्टोर में सर्च करें-PRABHU SHARNAM
सर्पों से जुड़े सपनों का अर्थ जानने के लिए पेज नंबर पर क्लिक करें।
[irp posts=”6511″ name=”तुरंत बदलेगा भाग्य, हर मनोकामना होगी पूर्ण”]
शेष अगले पेज पर, नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें-
Very good.Nice dream