जिस आंगन में बाल-गोपाल की किलकारी न गूंजे, वह आंगन सूना हो जाता है. संतान सुख के बिना गृहस्थ आश्रम पूरा नहीं है. आज हम आपको संतान प्राप्ति के कुछ टोटके बताएंगे.
भक्ति कथाओं के लिए प्रभु शरणम् फेसबुक पेज लाइक करें-
[sc:fb]
शास्त्रों में आता है पितृ ऋण से उद्धार संतान जन्म देकर ही होता है. हर दंपत्ति संतान सुख के लालायित रहता है. उत्तम संतान प्राप्ति की कामना विवाह के साथ ही जुड़ी है. जीवन के आवश्यक संस्कारों में इसे शामिल किया गया है. परंतु बहुत से दंपत्ति ऐसे भी होते हैं जो संतान सुख से वंचित रहते हैं. बहुत प्रयासों के बाद भी संतान सुख न हो तो समाज भी तरह-तरह के प्रश्न खड़े करता है.
[irp posts=”5911″ name=”भगवान जगन्नाथ यात्रा की पौराणिक कथा जो आपने न सुनी होगी”]
हम आपको संतान सुख के कुछ टोटके लेकर आए हैं. शास्त्रों में संतान सुख के जो टोटके कहे गए हैं उनमें से सबसे सरल और अचूक उपाय बताएंगे. इन उपायों को आजमाने से संतान सुख की आस छोड़ चुके लोगों को भी लाभ हुआ है.
जानते हैं संतान सुख प्राप्ति के 11 अचूक उपाय जिनसे संतान प्राप्ति होती है. अगले पेज पर देखें.
वेद-पुराण-ज्योतिष-रामायण-हिंदू व्रत कैलेंडेर-सभी व्रतों की कथाएं-व्रतों की विधियां-रामशलाका प्रश्नावली-राशिफल-कुंडली-मंत्रों का संसार. क्या नहीं है यहां! एक बार देखिए तो सही…
Android ऐप्प के लिए यहां क्लिक करें
लिंक काम न करता हो तो प्लेस्टोर में सर्च करें-PRABHU SHARNAM
शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.