मेषः

आपके लिए यह सप्ताह मिले-जुले फल वाला रहेगा. इस सप्ताह आपके धैर्य की परीक्षा हो रही है. यदि परीक्षा में पास हुए तो आगे चलकर बहुत लाभ होगा. सूर्य के मंगल की राशि में होने के कारण आपके अंदर आक्रोश बहुत ज्यादा आएगा इसलिए आपको स्वयं पर नियंत्रण रखना होगा अन्यथा आप अपना नुकसान कर लेंगे. आर्थिक वजहों से भी आपको कुछ मानसिक तनाव हो सकता है. सप्ताह के मध्य में परिवार में कोई विवाद या करीबीजनों से कोई तनातनी होने की आशंका है. आपको सुझाव है कम से कम बोले या संभव हो तो मौन व्रत धारण कर लें. प्रोफेशनल कार्य करने वाले लोगों और साझेदारी का व्यापार करने वाले लोगों को भी विशेष रूप से सावधान रहने की जरूरत है. क्षणिक क्रोध के कारण आपके वर्षों पुराने संबंधों पर आंच आ सकती है. विद्यार्थियों के लिए समय अच्छा है. यदि उन्हें किसी प्रतियोगिता परीक्षा या नामांकन संबंधी किसी परिणाम की आशा है तो उन्हें प्रसन्नता होने वाली है. सप्ताह के अंत में यात्रा का योग बन रहा है. पैरों में चोट-चपेट की आशंका है इसलिए वाहन चलाते समय या सड़क पर चलते समय विशेष रूप से सतर्क रहें. वैवाहिक जीवन भी मध्यम फलवाला रहेगा. यानी घर-परिवार में भी आपको सामंजस्य बनाने की आवश्यकता है. प्रेम संबंधों के लिए भी समय अनुकूल नहीं, हनुमत आराधना करें. प्रतिदिन सोने से पहले हनुमान चालीसा व बजरंग बाण का पाठ अवश्य कर लें.

 

वृषः

आपके लिए यह सप्ताह शुभ और प्रसन्नता से भरा रहने वाला है. कोई अच्छी सूचना मिलने से मन प्रसन्न होगा और परिवार में भी उल्लास का माहौल बनेगा, आपके सभी रुके हुए कार्यों में तेजी आने लगेगी. कोई नया प्रोजेक्ट आरंभ करने की सोच रहे हैं तो उसमें आगे बढ़िए. संपत्ति की खरीद-बिक्री से संबंधित निर्णय लेने का समय आ गया है, लाभदायक रहेगा. सप्ताह के मध्य में संपत्ति या कारोबार से जुड़ी कोई अच्छी सूचना मिल सकती है. आपकी जिम्मेदारियां बढ़ने वाली हैं. साझेदारी का कारोबार करने वालों को थोड़ा संभल कर रहने की जरूरत है. साझेदार के साथ किसी बात पर गलतफहमी हो सकती है जिससे कारोबार प्रभावित होगा. यदि आपने जिद छोडकर रिश्तों में समझदारी दिखा पाए तो लाभ के अच्छे संकेत हैं. शारीरिक पीड़ा की आशंका है यानी शरीर में चोट लग सकती है या ज्वर आदि के कारण शरीर में दर्द होगा. सप्ताह के अंत में कुछ मानसिक तनाव की स्थिति पैदा होगी. विवाहित लोगों का दांपत्य जीवन मधुर रहेगा. जिनके प्रेम संबंध चल रहे हैं उन्हें साथी से बहुत सपोर्ट मिलेगा. विवाह के इच्छुक लोगों को रिश्ते आ सकते हैं. परीक्षार्थियों को यदि किसी परीक्षा में सफलता की संभावना है तो समझ लीजिए कि परिणाम अनुकूल आने वाला है. ऊं नमः शिवाय की एक माला का जप करें और शिवजी को जल चढ़ावें.

 

 

मिथुनः

राशि से द्वितीय भाव में गुरु और चंद्रमा कार्यों में दृढता प्रदान करेंगे यानी आपका मनोबल बढ़ाएंगे. आपकी विचारधारा में परिवर्तन दिखाई पड़ेगा. कार्यशैली में कई ऐसे बदलाव आएंगे जो आपको ज्यादा व्यवस्थित करेंगे. विदेश में रहने वाले किसी परिजन या मित्र के कारण कोई लाभ हो सकता अथवा कोई ऐसा कार्य सफल होने वाला है जिसका संबंध विदेश मामलों से है. व्यापारियों की विदेश यात्रा हो सकती है या कोई अंतरराष्ट्रीय डील हो सकती है. नौकरीपेशा लोगों को नौकरी में कुछ दिक्कत हो सकती है. सप्ताह के मध्य में आय में गिरावट आ सकती है. संतान के कारण मन में कोई चिंता हो सकती है. सप्ताह के मध्य तक स्थितियों में सुधार होने लगेगा. विद्यार्थियों के लिए संघर्ष का समय है. पत्नी के साथ तनातनी की स्थिति पैदा न होने दें. व्यर्थ की भागदौड़ हो सकती है. शरीर में पीड़ा की शिकायत होगी. यदि बहुत जरूरी न हो तो यात्रा से बचें. प्रेम संबंधों से दूरी बनाए रखें. गणेशजी को दूर्वा चढ़ाएं और गणपति मंत्र का पाठ करें.

कर्कः

गुरु और चंद्रमा दोनों की युति एक राशि में होने से यह समय सफलतादायक रहेगा. किसी नए कार्य का प्रस्ताव मिलेगा. उसे स्वीकर कर लें आपके लिए लाभप्रद रहेगा. व्यापार के लिए यह समय काफी अच्छा है. विद्यार्थियों के लिए भी समय शुभ सूचनाएं लेकर आ सकता है. किसी परीक्षा या सेमिनार में शामिल होने का अवसर मिलेगा या सफलता मिल सकती है. किसी आत्मीयजन से मुलाकात होगी और उनसे कोई सहायता या मार्गदर्शन मिलेगा जिससे आपका मन प्रसन्न होगा. इससे धन का आगमन भी हो सकता है. यदि विदेश यात्रा का कार्यक्रम बहुत दिनों से टल रहा है तो उसमें बहुत तेजी आएगी. कुछ पुराने रूके हुए कार्य पूरे होंगे. नौकरीपेशा लोगों को शुक्रवार को प्रमोशन या ऑफिस में प्रशंसा मिल सकती है लेकिन आपको गोपनीयता बहुत बरतनी होगी. आपका मन गोपनीयता भंग करने को उकसाएगा ऐसा न करें और किसी व्यर्थ के कार्य में न पड़ें. वैवाहिक जीवन अच्छा है. प्रेम संबंधों में भी मधुरता आएगी. गले में इंफेक्शन हो सकता है. ऊं नमः शिवाय का जप करते हुए शिवजी को जल चढ़ाएं तो सौभाग्य में वृद्धि होगी.

 

सिंहः

बृहस्पति एवं चंद्रमा के बारहवें भाव में होने के कारण सप्ताह के आरंभ में किसी भी कार्य को पूर्ण कराने के लिए अनावश्यक भाग-दौड़ करनी पड़ सकती है. परेशानी तो आएगी किंतु सफलता भी मिलेगी. बुधवार से स्थिति में सुधार होगा. आपकी जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं. सप्ताह के मध्य में कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामलों में सफलता मिलेगी. परिवार में कोई विवाद हो सकता है या आपको बेवजह किसी विवाद का हिस्सा बनना पड़ सकता है इसलिए जहां तक संभव हो टालें. नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन की बात हो सकती है या प्रशंसा मिल सकती है. विद्यार्थियों के लिए समय अच्छे संयोग लेकर आ रहा है. थोड़ी मेहनत का भी ज्यादा मिल सकता है. व्यापार के लिए भी समय अच्छा है. जीवनसाथी का सहयोग लें या व्यापारिक विषयों पर उनसे विमर्श करें तो लाभ ज्यादा होगा. दांपत्य जीवन ठीक-ठाक बीतेगी. पेट में कुछ परेशानी हो सकती है. ऊं घृणि सूर्याय नमः का उच्चारण करते हुए सूर्य को जल दें तो सौभाग्य में वृद्धि होगी.

 

कन्याः

आपके लिए यह समय अच्छे संयोग वाला है और बहुत महत्वपूर्ण है. अपने जीवन में कई विषयों पर आप निर्णायक मोड़ पर खड़े हैं, चतुराई और सूझबूझ से काम लें तो सभी कार्य सफल होंगे. नौकरीपेशा लोगों के लिए समय अनुकूल है. आय में कमी-वृद्धि की स्थिति हो सकती है लेकिन घबराने की बात नहीं, आप नुकसान में नहीं रहेंगे. व्यापार अच्छा चलेगा, सप्ताह के मध्य में कुछ तेजी आएगी. कोई व्यापारिक यात्रा हो सकती है. विद्यार्थियों के लिए समय अच्छा है. पेट में कोई परेशानी होने से मन खिन्न रहेगा. सप्ताह के अंत में कोई यात्रा हो सकती है. यदि बहुत जरूरी न हो तो इसे टाल दें. पारिवारिक जीवन अच्छा चलेगा. परिवार से जुड़ा कोई बड़ा या कड़वा निर्णय लेना पड़ सकता है. किसी अपरिचित या नए व्यक्ति पर बिलकुल भरोसा न करें, आपके साथ छल होने की पूरी आशंका है. गणेश स्तोत्र का पाठ करें.

तुलाः

आपका मन थोड़ा विचलित रहेगा. किसी भी काम में मन नहीं लगेगा. काम में बेवजह अड़चनें भी आ सकती हैं. सूर्य और मंगल की प्रभाव राशि है. राशि के आगे शनि और पीछे राहु है इस कारण विध्न बाधाएं आ सकती हैं लेकिन राहत की बात यह है कि बाधाएं साथ-साथ निदान का रास्ता भी दिखाती जाएंगी. यदि अपने व्यापारिक कौशल का प्रयोग करें तो प्रोपर्टी के कारोबार में आप लाभ प्राप्त कर सकते हैं. नौकरीपेशा लोगों के लिए भी समय अनुकूल है. विद्यार्थियों के लिए भी समय ठीक-ठाक ही है. व्यापार के भी संकेत अच्छे हैं लेकिन लेन-देन में आपसे चूक होगी और आपका पैसा फंस सकता है. कोई गबन भी हो सकता है. पत्नी या पुत्र के स्वास्थ्य के कारण कुछ चिंता हो सकती है. आपको व्यर्थ की भागदौड़ हो सकती है. हाथ-पैरों में दर्द के कारण भी कुछ शारीरिक कष्ट होगा. शिवजी का जल व दही-मिश्री से अभिषेक करें.

 

 

वृश्चिकः

सप्ताह की शुरुआत अच्छी रहेगी. कई कार्य बनेंगे. कार्यों में सफलता मिलने से मन प्रसन्न रहेगा. सरकारी पक्ष से कोई लाभ हो सकता है. सप्ताह के मध्य में कुछ बाधाए आएंगी. आय के स्रोत रुकंगे इसलिए मन बेचैन हो सकता है लेकिन सप्ताह के अंत में फिर से स्थिति में सुधार हो जाएगा. किसी यात्रा की तैयारी हो सकती है. व्यापार के लिए समय मध्यमफल वाला रहेगा. कुछ भाग-दौड़ करने से कारोबार में लाभ होगा. विद्यार्थियों के लिए समय अनुकूल है. वैवाहिक जीवन अच्छा गुजरेगा. जिनके प्रेम संबंध चल रहे हैं उनका समय भी उल्लासपूर्ण बीतेगा. पेट में कुछ परेशानी हो सकती है. घर-निर्माण के काम या घर-निर्माण के कार्य से जुड़े लोगों के लिए समय बहुत अच्छा है. उनके कुछ रुके हुए कार्य पूरे होने लगेंगे. पेट में दर्द या इंफेक्शन के कारण थोड़ी परेशानी हो सकती है. मंगलवार को सुंदर कांड का पाठ करें तो सौभाग्य में वृद्धि होगी.

 

 

धनुः

यह सप्ताह सफलता दिलाने वाला रहेगा लेकिन इसके लिए आपको खुद बहुत प्रयास करने होंगे. यदि आपको किसी के सहयोग की प्रतीक्षा है तो आप आशा न रखें. स्वयं कदम बढ़ाने होंगे. यदि समय रहते सक्रिय नहीं हुए तो किसी सहयोग की आशा में सप्ताह का आरंभ निकल जाएगा और मध्य आते-आते आप मानसिक चिंता के शिकार होने लगेंगे. आप कहीं गलत स्थान पर निवेश कर सकते हैं या कोई फिजूलखर्ची करेंगे जिसके कारण आपको चिंता होगी. हर कार्य को थोड़ा सा करने के बाद उसको छोड़ देने की प्रवृति होगी, ऐसा न करें. मन को एकाग्र रखें, भटकाव के कारण आप समय और धन दोनों की हानि करने वाले हैं. आपका स्वभाव उग्र हो रहा है इस कारण आप कई ऐसे साथियों से दूर हो रहे हैं जो आपके शुभचिंतक हैं. इसे रोकें. गुरुवार और शुक्रवार को कुछ ऐसा कार्य हो सकता है जिससे आपको मानसिक प्रसन्नता हो. सप्ताह के मध्य में पेट में कोई परेशानी हो सकती है. नौकरीपेशा लोगों को नौकरी में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. विवाहित लोगों की जीवनसाथी के साथ मनमुटाव या कोई गलतफहमी हो सकती है. प्रेम संबंधों में भी वैचारिक मतभेद होने की आशंका है जिससे मानसिक पीड़ा बढ़ेगी. आपको किसी भरोसेमंद और परिपक्व साथी की तलाश करनी चाहिए. अहम का त्याग करें. राजनीति में सक्रिय लोगों के लिए समय अच्छा है. उन्हें तरक्की मिल सकती है. ऊ नमो भगवते वासुदेवाय की एक माला का जाप करें.

मकरः

राशि पर चंद्रमा और बृहस्पति की पूर्ण दृष्टि से आपके कई कार्यों में तेजी आएगी. आप यदि कोई नया कार्य शुरू करने वाले हैं तो आगे बढ़ें, सहयोगियों की कोई कमी न रहेगी. कोई शुभ समाचार मिलेगा जिससे आपका आत्मबल बढ़ा रहेगा. परिजनों और मित्रों का भरपूर सहयोग मिलने से मन प्रसन्न रहेगा. नौकरीपेशा लोगों को नौकरी में प्रोन्नति की चर्चा हो सकती है. व्यापारियों के लिए समय अच्छा है. कोई बड़ी डील की संभावना बन सकती है. शनि की तीसरी दृष्टि के कारण राजनीतिज्ञों को कुछ पद या महत्वपूर्ण अवसर प्राप्त हो सकता है. चोट-चपेट की आशंका है इसलिए वाहन से विशेष रूप से सावधान रहें. विद्यार्थियों के लिए समय अच्छा रहेगा. पारिवारिक जीवन सुखकारी रहेगा किंतु प्रेम संबंधों में न पडें. यात्रा का योग है. कोई छोटी यात्रा हो सकती है. हनुमान चालीसा का प्रतिदिन पाठ करें.

 

 

कुंभः

सप्ताह के आरंभ में यदि कार्यों को योजनाबद्ध तरीके से पूर्ण करने के संकल्प के साथ आगे बढ़ें तो भाग्य आपका भऱपूर साथ देने वाला है लेकिन आपाधापी में लिए निर्णय उलटे पड़ने वाले हैं. कोई विशेष लाभ प्राप्त होने के योग बन रहे हैं, बस आप मौका न गवाएं. नौकरीपेशा लोगों को नौकरी में बदलाव हो सकता है. सप्ताह के मध्य अनुकूल रहने वाला है. किसी पुरानी समस्या से छुटकारा पाने का अवसर मिलेगा. नए विचारों के साथ आप जोश में भरकर कुछ नया कार्य आरंभ कर सकते हैं. परिवार के साथ घूमने जाने का कार्यक्रम बन सकता है. आप उतना ही बोलें जितना आप सचमुच करने के लिए सोच रहे हैं. डींगे हांकने के कारण सप्ताह के अंत में मानसिक तनाव होगा. पति-पत्नी के बीच किसी विषय पर कहासुनी होगी. प्रेम संबंधों में भी तनाव आ सकता है. व्यापारियों को व्यापार के सिलसिले में कोई यात्रा करनी पड़ सकती है. यह यात्रा लाभदायक ही रहेगी. चोट-चपेट की आशंका है इसलिए यदि यात्रा पर हैं तो विशेष रूप से सावधान रहें. शुगर के मरीजों के लिए समय कष्टदायक है. हनुमानजी की आराधना करें.

 

मीनः

यह सप्ताह मिले-जुले फल वाला रहेगा. सप्ताह के आरंभ में किसी बात को लेकर मानसिक चिंता रहेगी लेकिन मंगलवार के बीतते-बीतते आपकी चिंता कम होने लगेगी. कुछ नए कार्य हो सकते हैं जिससे आय में वृद्धि होगी. आय के नए स्रोत खुल सकते हैं. नौकरीपेशा लोगों को कुछ कठिन लक्ष्य मिलेंगे लेकिन आप अपने लगन व हौसले के दम पर उनको पूरा कर लेंगे जिससे आपकी प्रशंसा होगी. जमीन-जायदाद के कार्यों में सफलता मिलेगी. यदि विद्यार्थियों को पहले से कोई चिंता सता रही है तो वह चिंता दूर होने के रास्ते खुलेंगे. व्यापारियों को यात्रा करनी पड़ सकती है जिसका आगे चलकर लाभ होगा. इस सप्ताह आपके धैर्य की कई बार परीक्षा होगी. जो धैर्य रख लेंगे वे आगे निकलेंगे अन्यथा किसी बड़े विवाद में फंसने की भी पूरी आशंका है. विवाहित लोगों का पत्नी के साथ मामूली विवाद बड़ा रूप ले सकता है इसलिए गलतफहमियों से दूर रहें. जिन्हें विवाह की इच्छा है उन्हें रिश्ते आ सकते हैं. सप्ताह के अंत में कोई छोटी यात्रा हो सकती है. सप्ताह के अंत में कोई मानसिक तनाव होगा. प्रेम संबंधों में खटपट आएगी. ऊं बृं बहस्पत्यै नमः की एक माला का जाप करें.

प्रस्तुतकर्ताः

डॉ. नीरज त्रिवेदी, ज्योतिषाचार्य, पीएचडी
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here