January 28, 2026

रामेश्वर ज्योतिर्लिंगः श्रीराम द्वारा स्थापित बालुका शिवलिंग को उखाड़ने की कोशिश में अचेत हो गए हनुमानजी

rameshwaram_hanuma
लेटेस्ट कथाओं के लिए प्रभु शरणम् मोबाइल ऐप्प डाउनलोड करें।
Android मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें
iOS मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें

श्री रामेश्वरम में ज्योतिर्लिंग की स्थापना के सम्बन्ध में एक अन्य ऐतिहासिक कथा भी प्रचलित है. लंका पर विजय प्राप्त करने के बाद अयोध्या लौटते समय श्रीराम ने समुद्र लांघने के बाद गन्धमादन पर्वत पर रुककर विश्राम किया.

उनके साथ सीताजी तथा अन्य सभी सेनानायक थे. श्रीराम के आगमन का समाचार सुनकर बहुत सारे ऋषि-महर्षि दर्शन के लिए पहुंचे. ऋषियों ने श्रीराम से कहा आपने पुलस्त्य कुल का विनाश किया है, जिससे आपको ब्रह्महत्या का पातक लग गया है.

श्रीराम ने ऋषियों से इस दोष से मुक्ति का रास्ता पूछा. ऋषियों ने आपस में विचार-विमर्श के बाद श्रीराम को बताया कि आप एक शिवलिंग की स्थापना कर शास्त्रीय विधि से उसकी पूजा कीजिए. शिवलिंग पूजन से आप सब प्रकार से दोषमुक्त हो जाएंगे.

ऋषियों की सभा में शिवलिंग स्थापना का निर्णय होने के बाद श्रीराम ने हनुमानजी को कि आप कैलाश जाकर महादेव की आज्ञा से एक शिवलिंग लाइए. हनुमानजी पवनवेग से कैलाश पहुँच गए किन्तु शिव के दर्शन नहीं मिले.

हनुमानजी ने महादेव का ध्यान किया. उनकी आराधना से प्रसन्न शिवजी ने उन्हें दर्शन दिया. उसके बाद शंकरजी से पार्थिव शिवलिंग प्राप्त कर गन्धमादन वापस आ गए.

शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.

See also  शुभकर्म व्यर्थ नहीं जानतेः कौन थे राजा दशरथ और कैकेयी?
Share: