अब आप बिना इन्टरनेट के व्रत त्यौहार की कथाएँ, चालीसा संग्रह, भजन व मंत्र , श्रीराम शलाका प्रशनावली, व्रत त्यौहार कैलेंडर इत्यादि पढ़ तथा उपयोग कर सकते हैं.इसके लिए डाउनलोड करें प्रभु शरणम् मोबाइल ऐप्प.
Android मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें
iOS मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें
यह कथा किसी पुराण या अन्य धार्मिक पुस्तक से नहीं है. भक्ति कथाएं श्रुतियां होती हैं जिसमें भक्त की उसके आराध्य के प्रति भावना उमड़ती है. पढ़िए राधाजी की भक्तिकथा.
एक संत जब किसी नगर में आए तो उनके पास एक व्यक्ति आया और बोला- स्वामी जी! मेरा बेटा न तो भगवान को मानता है, न ही पूजा-पाठ करता है. आप प्रभुनाम की महिमा समझाइए.
स्वामी जी ने कहा – ठीक है, मैं तुम्हारे घर आऊँगा. एक दिन वे उसके घर गए और उसके बेटे से बोले -बेटा एक बार कहो- राधा. लड़का आदत के अनुसार बोला- मै क्यों कहूँ.
स्वामीजी बार-बार कहते रहे आखिरकार एक बार उसने कह दिया कि मैं ‘राधा’ क्यों कहूँ! स्वामीजी प्रसन्न हो गए. उन्होंने कहा- जब तुम मरो तो मरने पर यमराज से पूंछना कि एक बार राधा नाम लेने की क्या महिमा है?
शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.