धार्मिक व प्रेरक कथाओं के लिए प्रभु शरणम् के फेसबुक पेज से जु़ड़े, लिंक-
[sc:fb]
कलम:
अक्सर हम किसी से कलम ले लेते हैं और फिर उसे वापस नहीं करते. कलम जैसी साधारण चीज को वापस न किया जाना आपके लिए नुकसान का कारण बन सकता है. कभी भी किसी का पेन लें तो उसे जरूर लौटा दें. यदि गुम हो गया हो तो वैसी ही या उससे बेहतर कलम उसे किसी भी हाल में जरूर वापस करें. वास्तु के अनुसार कहा जाता है कि किसी के पेन से काम करके उसे तुरंत न लौटाया तो पैसों का नुकसान होता है. पैसों के लेन-देन से जुड़ी बातों में तनाव आता है. पैसे के लेन-देन वाले रिश्ते खराब होते हैं. आप समझ भी न पाते होंगे कि आपकी जेब में लटक रही मित्र या किसी और की कलम आपके लिए कितना टेंशन दे रही है.वास्तु शास्त्र कहता है कि इस्तेमाल के बाद तुरंत लौटाएं. अपने साथ तो लेकर इसे हर्गिज न घूमें.
हिंदू धर्म से जुड़ी सभी शास्त्र आधारित जानकारियों के लिए प्रभु शरणम् से जुड़ें. एक बार ये लिंक क्लिक करके देखें फिर निर्णय करें. सर्वश्रेष्ठ हिंदू ऐप्प प्रभु शरणम् फ्री है.
Android ऐप्प के लिए यहां क्लिक करें
लिंक काम न करता हो तो प्लेस्टोर में सर्च करें-PRABHU SHARNAM
घड़ी:
वास्तुशास्त्र के अनुसार कभी भी दूसरे की घड़ी को अपनी कलाई पर नहीं बांधना चाहिए, खासतौर से परीक्षा के लिए जाते समय तो बिलकुल ही नहीं. ऐसा कहा जाता है कि कलाई में घड़ी बांधने से आप जीवन में ऊचाइंयों पर नहीं पहुंच सकते. यही नहीं आपके द्वारा की गई मेहनत भी बेकार जाती है.
शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.