[sc:fb]
सहज कृपालु भगवान महोदर मोहासुर की दीनतापर प्रसन्न हो गए. उसे अपनी भक्ति प्रदान कर दी. मोहासुर के शान्त होने से देवता, ऋषि, ब्राह्मण तथा धर्म-परायण स्त्री-पुरूष सभी सुखी हो गए. देवता और मुनि महाप्रभु महोदर की स्तुति एवं जय-जयकार करने लगे.
भगवान महोदर का मंत्र
महोदर इति ख्यातो ज्ञानब्रह्मप्रकाशकः ।
मोहासुरस्य शत्रुर्वे आखुवाहनगः स्मृतः ||
(अर्थ :-भगवान् श्री गणेश का महोदर अवतार ब्रह्म ज्ञान का प्रकाशक है, यह मोहासूर का वध करने वाला है तथा मूषक वाहन पर चलने वाला है)
ये भी पढ़ें-
गणेश अवतार: क्यों लेना पड़ा था गणेशजी को एकदंत अवतार, ऋणमुक्ति के लिए है यह मंत्र
शिवजी की काशी में एक शिवभक्त स्वयं बन बैठा शिव
लंबोदर और विशालकाय गणेशजी को वाहन में चूहा क्यों मिला हैः गणेश पुराण की कथा
गजासुर को महादेव का वरदान, रहोगे मेरे पुत्र समानः गणेशजी के शरीर में हाथी का मस्तक ही क्यों जुड़ा- पौराणिक कथा
हम ऐसी कथाएँ देते रहते हैं. फेसबुक पेज लाइक करने से ये कहानियां आप तक हमेशा पहुंचती रहेंगी और आपका आशीर्वाद भी हमें प्राप्त होगा. https://www.facebook.com/PrabhuSharanam कथा पसंद आने पर हमारे फेसबुक पोस्ट से यह कथा जरुर शेयर करें.