अब आप बिना इन्टरनेट के व्रत त्यौहार की कथाएँ, चालीसा संग्रह, भजन व मंत्र , श्रीराम शलाका प्रशनावली, व्रत त्यौहार कैलेंडर इत्यादि पढ़ तथा उपयोग कर सकते हैं.इसके लिए डाउनलोड करें प्रभु शरणम् मोबाइल ऐप्प.
Android मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें
iOS मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें
हमारा फेसबुक पेज लाईक करें.[sc:mbo]
एक बार की बात है किसी राज्य में एक राजा था जिसकी केवल एक टांग और एक आंख थी. शारीरिक रूप से कमियां होने के बावजूद राजा कुशल प्रशासक था. उसके राज्य में सभी लोग खुशहाल थे.
एक बार राजा को विचार आया कि क्यों न खुद की एक तस्वीर बनवाई जाए. देश-विदेश से नामी चित्रकारों को बुलवाया गया. एक से एक चित्रकार लोकप्रिय राजा का चित्र बनाने के लिए दरबार में पहुंचे.
राजा ने उन सभी से आग्रह किया कि वह उसकी एक बहुत सुन्दर तस्वीर बनाएं जो राजमहल में लगायी जाएगी. सारे चित्रकार सोचने लगे कि राजा तो विकलांग है फिर उसकी तस्वीर को बहुत सुन्दर कैसे बनाया जा सकता है?
हाथ पैर विहीन की सुंदर तस्वीर बननी तो संभव है नहीं है, अगर तस्वीर सुन्दर नहीं बनी तो राजा क्रोधित होकर दंड भी देगा. इसी विचार से चित्रकारों ने राजा की तस्वीर बनाने में असमर्थता जता दी.
तभी एक चित्रकार बोला कि मैं आपकी सुन्दर तस्वीर बनाऊंगा. चित्रकार राजा की आज्ञा लेकर तस्वीर बनाने में जुट गया. कुछ देर में उसने एक तस्वीर बनाई जिसे देखकर राजा प्रसन्न हुआ और सारे चित्रकारों ने दातों तले उंगली दबा ली.
शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.