अदालत का चक्कर बड़ा खराब होता है। इस फेर में समय और धन तो बर्बाद होता ही है, जीवन बिखर जाता है. 11 उपाय जो झूठे मुकदमे और कोर्ट कचहरी के चक्कर से बचाएंगे.
भक्ति कथाओं के लिए प्रभु शरणम् फेसबुक पेज लाइक करें-
[sc:fb]
कोर्ट कचहरी का चक्कर लग जाए तो हंसता-खेलता परिवार बर्बाद हो जाता है. धन की बर्बादी बेहिसाब होती है. कोर्ट कचहरी का चक्कर ऐसा है जो चलता ही चला जाता है. इसका कोई अंत दिखता ही नहीं है. कई बार तो कोर्ट कचहरी का चक्कर लगाते कई पीढ़ियां निकल जाती हैं. इससे भी बुरा तो तब है जब किसी बेकसूर को लगाना पड़ता है कोर्ट कचहरी का चक्कर.
[irp posts=”6776″ name=”संतान सुख प्राप्ति के 11 अचूक उपाय”]
ज्यादातर बार ऐसा ही देखने को मिलता है कि निपराध व्यक्तियों ही कोर्ट कचहरी के फेर में फंसे रहते हैं. वे ईश्वर के सामने अपना दुखड़ा रोते हैं, न्याय की आस रखते हैं. पर कोर्ट कचहरी चक्कर ऐसा है कि आसानी से छोड़ता ही नहीं. दरअसल अदालती चक्कर भी हमारे बुरे कर्मों के दंड का एक रुप है.
आप भी मुकदमेबाजी में उलझे हैं? बेकसूर होकर काट रहे हैं कोर्ट कचहरी के चक्कर? जानिए कुछ सरल उपाय जो आपको कोर्ट कचहरी के चंगुल से निकलने में सहयोगी होंगे. लेकिन यह ध्यान रहे ईश्वर उसी की मदद करते हैं, जो निरपराध हों. यदि आपने अपराध किया है तो ये टोटके आपके किसी काम नहीं आएंगे.
हिंदू धर्म से जुड़ी सभी शास्त्र आधारित जानकारियों के लिए प्रभु शरणम् से जुड़ें. एक बार ये लिंक क्लिक करके देखें फिर निर्णय करें. सर्वश्रेष्ठ हिंदू ऐप्प प्रभु शरणम् फ्री है.
Android ऐप्प के लिए यहां क्लिक करें
लिंक काम न करता हो तो प्लेस्टोर में सर्च करें-PRABHU SHARNAM
शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.