उत्तर दिशा मै माँ लक्ष्मी को एक बहुत ही सुन्दर बगीचा नजर आया, ओर उस तरफ़ से भीनी – भीनी खुशबू आ रही थी,और बहुत ही सुन्दर-सुन्दर फूल खिले थे,यह एक फूलों का खेत था, और माँ लक्ष्मी बिना सोचे समझे उस खेत में गई और एक सुंदर सा फूल तोड़ लाई, लेकिन यह क्या जब माँ लक्ष्मी भगवान विष्णु के पास वापिस आई तो भगवान विष्णु की आँखों में आँसु थे, और भगवान विष्णु ने माँ लक्ष्मी से कहा कि कभी भी किसी से बिना पूछे उस का कुछ भी नहीं लेना चाहिये, और साथ ही अपना वचन भी याद दिलाया।
क्या आपको पता है इस नवरात्रि पांच लाख से ज्यादा लोग माता की पूजा से संबंधित हर जानकारी, हर कथा के लिए प्रभु शरणम् पर भरोसा जताने वाले हैं. नवरात्रि पर्व को विशेष बनाने की तैयारी की है प्रभु शरणम् ने.आप इसे क्यों गंवा रहे हैं जबकि यह फ्री है. लिंक क्लिक कर आप भी जुड़ें और खास बनाएं इस नवरात्रि को.
मोबाइल में लिंक काम न करे तो प्लेस्टोर में सर्च करें-PRABHU
माँ लक्ष्मी को अपनी भूल का पता चला तो उन्होनें भगवान विष्णु से इस भूल की माफ़ी मागी, तो भगवान विष्णु ने कहा कि तुम ने जो भूल की है उस की सजा तो तुम्हे जरूऱ मिलेगी?? जिस माली के खेत से तुमने बिना पूछे फूल तोड़ा है, यह एक प्रकार की चोरी है, इस लिये अब तुम तीन साल तक माली के घर नौकर बन कर रहो, उस के बाद मैं तुम्हें बैकुण्ठ में वपिस बुलाऊंगा, माँ लक्ष्मी ने चुपचाप सर झुका कर हाँ कर दी।
शेष अगले पेज पर, नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें-
Thanks, great article.
very nice for grow to world
very nice for study the world