एक बार भगवान विष्णु जी शेषनाग पर बैठे हुए थे। उन्होनें धरती पर घूमने का विचार किया, वैसे भी कई साल बीत गये थे धरती पर आये और वह अपनी यात्रा की तैयारी में लग गये, स्वामी को तैयार होता देख कर लक्ष्मी मां ने पूछा. आज सुबह-सुबह कहाँ जाने की तैयारी हो रही है??
विष्णु जी ने कहा हे लक्ष्मी! मैं धरती लोक पर घूमने जा रहा हूँ.
तो कुछ सोच कर लक्ष्मी माँ ने कहा- हे देव क्या मैं भी आप के साथ चल सकती हूँ??
भगवान विष्णु ने दो पल सोचा फ़िर कहा एक शर्त पर, तुम मेरे साथ चल सकती हो, लेकिन तुम धरती पर पहुँच कर उत्तर दिशा की ओर बिल्कुल मत देखना, इस के साथ ही माता लक्ष्मी ने हाँ कह के अपनी मनवा ली।
शेष अगले पेज पर, नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें-

