अब आप बिना इन्टरनेट के व्रत त्यौहार की कथाएँ, चालीसा संग्रह, भजन व मंत्र , श्रीराम शलाका प्रशनावली, व्रत त्यौहार कैलेंडर इत्यादि पढ़ तथा उपयोग कर सकते हैं.इसके लिए डाउनलोड करें प्रभु शरणम् मोबाइल ऐप्प.
Android मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें
iOS मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें
हमारा फेसबुक पेज लाईक करें.[sc:fb]
मेषः
यह सप्ताह आपके लिए सब प्रकार से अनुकूल होगा. पांचवें भाव चंद्रमा के होने से सप्ताह की शुरूआत अच्छी हुई होगी. मन प्रसन्न होगा. आत्मविश्वास भी होगा. परंतु सूर्य चौथे भाव में है इससे आपको काम में सावधानी रखनी होगी. कोई लापरवाही या आलस्य न करें. सप्ताह के मध्य में सूर्य राशि परिवर्तन करके अपनी राशि सिंह में प्रवेश कर रहा है. पांचवें भाव में सूर्य के होने से आपकी बल-बुद्धि-पराक्रम में वृद्धि होगी. विद्यार्थियों के लिए को नया शिक्षण प्रस्ताव मिल सकता है. आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा. धन का लाभ होगा. विरोधी तक सहयोग की मुद्रा में आ जाएंगे. व्यापारिक यात्रा होगी जो सुखद रहेगी. नौकरीपेशा लोगों के लिए प्रमोशन का समय है. सप्ताह के अंत में राशि से छठे भाव में चंद्रमा की स्थिति होने से भाग-दौड़ हो सकती है. यात्रा भी होगी लेकिन आपकी योजनाएं भी पूरी होंगी. प्रेम संबंधों के लिए समय सुखद है. दांपत्य जीवन मधुर रहेगा. हाथ-पैर में दर्द, पेट की परेशानी रहेगी. गठिया के मरीजों को तकलीफ हो सकती है. रोज शिवजी को ऊँ नमः शिवाय का जप करते हुए जल चढ़ावें.
वृषः
आपके लिए यह सप्ताह मिले-जुले प्रभाव वाला रहेगा. सप्ताह की शुरुआत थोड़ी मंद रहेगी. धार्मिक कार्यों में व्यस्तता होगी. धार्मिक यात्रा पर खर्च हो सकता है. किसी पुराने कार्य के अचानक सफळ होने की आशा जग सकती है. आप अपनी कार्यशैली में बदलाव लाएं. सप्ताह के मध्य में राशि से चतुर्थ सूर्य उतार-चढ़ाव करेगा. कुछ मानसिक चिंता हो सकती है. नौकरीपेशा लोगों को नौकरी में सावधान रहने की जरूरत है. अधिकारी वर्ग नाराज हो सकता है. व्यापारिक सौदे में लाभ तो होगा पर लेन-देन में सावधानी की जरूरत है अन्यथा पैसे डूब भी सकते हैं. सप्ताह के अंत से स्वास्थ्य में सुधार होने लगेगा. स्वजनों का सहयोग ब़ढ़ेगा लेकिन किसी से ज्यादा अपेक्षा रख रहे हैं इसलिए मानसिक कष्ट होगा. माता के स्वास्थ्य को लेकर भी कुछ चिंता होगी. नौकरीपेशा लोगों को सावधान रहने का सुझाव है. काम में लापरवाही न करें. खर्च में अधिकता से कुछ चिड़चिड़ान आ सकता है. प्रोपर्टी से जुड़े काम में लाभ होगा. शत्रुओं से सावधान रहें. क्रोध न करें, परिवार में कलह हो सकता है. वाहन चलाने में सावधानी रखें, चोट चपेट की आशंका है. त्वचा औप पेट की कुछ दिक्कत हो सकती है. अशुभ प्रभावों का नाश करने के लिए प्रतिदिन शिवजी को जल एवं बेलपत्र चढ़ाएं व एकमाला ऊँ नमः शिवाय की जपें.
मिथुनः
यह सप्ताह आपके लिए अनुकूल रहेगा. तृतीय भाव में चंद्रमा के कारण सप्ताह की शुरूआत अच्छी हुई होगी. कार्यों में तेजी से बदलाव होगा जिससे लाभ होगा. परिवार में सुख-समृद्धि होगी लेकिन संतान के स्वास्थ्य को लेकर चिंता होगी. सप्ताह के मध्य में सूर्य के स्वगृही होने से पराक्रम में वृद्धि होगी. राजनीतिज्ञों के लिए समय बहुत अच्छा है. लोकप्रियता बढ़ेगी. बंधु-बांधवों का सहयोग मिलेगा. क्रोध से बचने की जरूरत है. आपके रूखे व्यवहार के कारण करीबी लोग भी नाराज हो सकते हैं. इसका ध्यान रखें. कानूनी मामले हल होंगे. व्यापार के लिए समय उत्तम. विद्यार्थियों के लिए समय सफलता का है. कोई आर्थिक लाभ होगा विद्यार्थियों को. सप्ताह के अंत में सफलता के लिए जोखिम लेना पड़ सकता है इसलिए निर्णय़ सोच विचार करें. राशि से छठे शनि के होने से चतुराई से आपकों शत्रुओं पर जीत मिलेगी. दांपत्य जीवन सुखमय है. प्रेम संबंध मध्यम. हाथ-पैर, सिर और जोड़ों में पीड़ा, पेट की परेशानी हो सकती है. रोज 11 बेलपत्र पर हल्दी या चंदन से ऊँ नमः शिवाय लिखकर शिवजी को चढ़ावें.
शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.