अब आप बिना इन्टरनेट के व्रत त्यौहार की कथाएँ, चालीसा संग्रह, भजन व मंत्र , श्रीराम शलाका प्रशनावली, व्रत त्यौहार कैलेंडर इत्यादि पढ़ तथा उपयोग कर सकते हैं.इसके लिए डाउनलोड करें प्रभु शरणम् मोबाइल ऐप्प.
Android मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें
iOS मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें
हमारा फेसबुक पेज लाईक करें.[sc:fb]
मेषः
मेष राशि वालो के लिए यह सप्ताह मिला जुला रहेगा. सप्ताह के आरंभ में राशि से आठवें भाव में चन्द्रमा की स्थिति के कारण शुरूआत में कुछ दिक्कतें आ सकती हैं. कार्यो में विलम्ब होने लगेगा. इस कारण कुछ मानसिक तनाव हो सकता है. चंद्रमा मन विचलित करा सकता है, कुछ आर्थिक पक्ष को कमजोर कर सकता है, जैसे कहीं कोई फिजूलखर्ची करा देगा लेकिन मामूली परेशानियां हैं. इससे घबराने की क्या बात है? धैर्य रखें. सप्ताह के मध्य से सुधार होने लगेगा. कार्यो में तेजी आएगी. व्यापार में उतार-चढाव रहेगा. निवेश सोच-विचार कर करें जो कि आप करते भी होंगे. विद्यार्थियों को थोड़ा ज्यादा परिश्रम की जरूर है. नौकरीपेशा लोगों को काम में सावधानी रकी होगी. टालमटोल का रवैया छोड़े अन्यथा अधिकारी नाराज हो सकते हैं. सप्ताह के अंत में स्वजनों का पूरा सहयोग प्राप्त होगा. आर्थिक पक्ष भी मजबूत होगा. कहीं से धन आगमन हो सकता है या संकेत मिल सकते हैं. यात्रा का भी योग है. संतान सुख उत्तम है. जीवनसाथी के सहयोग से मन प्रसन्न रहेगा. प्रेम संबंधों में तनाव आ सकता है. इस सप्ताह आपको बिना वजह मानसिक तनाव लेने से बचना है वरना सिरदर्द की परेशानी रहेगी. वाहन सावधानीपूर्वक चलावें. हड्डी में परेशानी हो सकती है. शुगर के मरीजों को भी कुछ कष्ट रहेगा. अशुभ प्रभावों का अंत करने के लिए ॐ नमः शिवाय की एक माला प्रतिदिन जपें. कार्य में आने वाली विघ्न-बाधाएं रोकने के लिए कार्यसिद्धि मंत्र का जप करें. इसके लिए Mahadev Shiv Shambhu एप्पस देखें.
वृष
यह सप्ताह आपके लिए अनुकूल परिणाम वाला रहेगा. राशि से आठवें भाव में चंद्रमा की स्थिति से सप्ताह की शुरुआत बड़ी अच्छी रहेगी. भाग्य आपका साथ देगा, आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा. सुख-समृद्धि की प्राप्ति होगी. कुछ नए लोगों से मुलाकात हो सकती है जो लाभदायक रहेगी. सप्ताह के मध्य में किसी नए कार्य को आरंभ करने की चिंता होगी या हाल में ही शुरू किए किसी कार्य को लेकर चिंता हो सकती है. धैर्य बनाए रखें. नकारात्मक सोच से बचें. खर्च की अधिकता भी हो सकती है. आपको बहुत जल्दी अधीर नहीं होना है. प्रोफेशन-व्यापार में लाभ भी होगा. व्यापारिक यात्रा भी हो सकती है जो लाभदायक रहेगी. नौकरीपेशा लोगों के लिए समय उन्नति का है. उनके यश-मान में वृद्धि हो सकती है. विद्यार्थियों के लिए समय सफलतावाला है. इसलिए इसे व्यर्थ न जाने दें. परिश्रम करें. आशा के अनुरूप लाभ होगा. सप्ताह के अंत में धन का आगमन होगा. स्वजनों के सहयोग से कई कार्य बनेंगे. कोर्ट-कचहरी में यदि कोई मामला या विवाद चल रहा है तो उसमें परिणाम आपके अनुकूल हो सकते हैं. मामले का निपटारा भी हो सकता है. दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा. प्रेम संबंधों में भी मधुरता रहेगी. विवाह के रिश्ते भी आ सकते हैं. नस, हडड़ी से जुड़ी कोई परेशानी हो सकती है. हाथ-पैर और पेट में दर्द हो सकता है. शिवजी को जल चढ़ाएं.
मिथुनः
यह सप्ताह आपके लिए अनुकूल रहेगा. सप्ताह का आरंभ प्रसन्नता से भरा होगा. कार्य तेजी से बनेंगे. सुख-समृद्धि में वृद्धि होगी. चंद्रमा राशि से छठे भाव में तो है लेकिन नीच होकर बैठा है इसलिए इसका प्रभाव पक्ष में ही रहेगा. कुछ मानसिक रूप से चंचलता दे सकता है. शनि और चंद्र की युति बनी है. इससे शत्रु परास्त होंगे. वह चाहकर भी आपका अहित नहीं कर पाएंगे. सप्ताह का मध्य उत्तम फलदायक रहेगा. आय की स्थिति मजबूत होगी. राशि से सप्तम का चंद्रमा जीवनसाथी के साथ सहयोग बढ़ाएगा. जीवनसाथी के सहयोग से कई कार्य बनेंगे. अपने निर्णयों में आप उन्हें साथ रख सकते हैं. कई योजनाए बनेंगी जिसमें सफलता भी मिलने के संकेत हैं. व्यापार बढ़ेगा. कोई व्यापारिक यात्रा हो सकती है. उससे लाभ होगा. नौकरीपेशा लोगों के लिए भी समय उत्तम है. सप्ताह के अंत में चंद्रमा के अष्टम होने से विद्यार्थियों को कुछ विध्न-बाधा आ सकती है. पठन-पाठन से मन भटकेगा. गणपति स्तोत्र का पाठ करें. कार्यों में मंदी आएगी. सुस्ती भी होगी. व्यापारिक कार्यों में भी मेहनत के अनुरूप फल नहीं मिलने से आपका मन कुछ खिन्न हो सकता है. अचानक खर्च बढ़ने लगेंगे. किसी बात को लेकर तनाव हो सकता है. दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा. प्रेम संबंध भी मधुर रहेंगे. सप्ताह के अंत में भी यात्रा का योग है. हाथ-पैर में दर्द की परेशानी, पेट की दिक्कत, मानसिक तनाव से कुछ पीड़ा इस सप्ताह हो सकती है. शिवजी को जल एवं बेलपत्र तो नियमित चढ़ावें ही व्यापार एवं अन्य कार्यों के लिए कार्यसिद्धि मंत्र जपें. मंत्र के लिए Mahadev Shiv Shambhu एप्पस देखें.
शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.
what about doing own business.