October 8, 2025

जल श्रेष्ठ या अग्नि, ऋषियों का विवाद पहुंचा देवलोक. अंततः गौतमी ने किया निर्णय- ब्रह्म पुराण की रोचक कथा

devi ganga
अब आप बिना इन्टरनेट के व्रत त्यौहार की कथाएँ, चालीसा संग्रह, भजन व मंत्र , श्रीराम शलाका प्रशनावली, व्रत त्यौहार कैलेंडर इत्यादि पढ़ तथा उपयोग कर सकते हैं.इसके लिए डाउनलोड करें प्रभु शरणम् मोबाइल ऐप्प.
Android मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें
iOS मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें

एक बार ऋषियों में यज्ञ के दौरान इस बात पर विवाद हो गया कि अग्नि और जल में से कौन श्रेष्ठ है. बात बढ़ते-बढ़ते यहां तक पहुंच गई कि जब तक इसका निर्णय नहीं हो जाता, यज्ञ की पूर्णाहुति नहीं होगी.

ऋषियों में दो फाड़ हो गया. कुछ अग्नि की श्रेष्ठता बताने लगे दूसरा दल वरुण को श्रेष्ठ साबित करने के लिए तर्क प्रस्तुत कर रहा था.

इंद्र आदि देवता इससे बड़े चिंतित हो गए. देवलोक में भी वरुण और अग्नि की श्रेष्ठता को लेकर विवाद बढ़ने लगा. कुछ अग्नि को श्रेष्ठ बता रहे थे, तो कुछ वरुण को.

अग्नि के पक्ष में ऋषियों ने तर्क दिया- अग्नि जीवन के आधार हैं. पापों के नाशक और देवों के मुख स्थान हैं. यज्ञों में देवों के लिए दी गई आहुति को अग्नि ही देवों तक पहुंचाते हैं.

शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.

Share: