[sc:fb]

अद्भुत प्रभाव वाला है यह सिद्ध कुंजिका स्तोत्रः

सिद्धकुंजिका स्तोत्र को आप पावरहाउस समझ सकते हैं. यदि विधि-विधान से इसकी सिद्धि कर ली तो आपमें बहुत से चमत्कारी प्रभाव दिखने लगेंगे. मात्र 21 दिनों में इसकी साधना की एक सरलतम विधि जानिए.

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र की साधना किसी भी नवरात्रि से या किसी भी माह की दुर्गाष्टमी से शुरू की जा सकती है.

-प्रातः उठकर स्नान आदि के बाद शुद्ध वस्त्र धारण करें. कोई लाल वस्त्र जरूर रखें.

-आसन बिछाकर पूर्व दिशा की मुंह करके बैठ जाएं और सामने भगवती का कल्याणकारी चित्र स्थापित कर दें जिसमें माता शेर पर सवार हैं.

-फिर दुर्गा यंत्र यदि हो तो उसे जल से स्नान कराकर, विधिवत पूजा करके स्थापित कर दें.

-उस पर कुंकुम, अक्षत, लाल पुष्प चढाएं, घी का दीपक व धूपबत्ती लगा देँ.

-फिर सिद्ध कुंजिकास्त्रोत्र का रोज 108 बार पाठ लगातार 21 दिन तक करें.

[irp posts=”6361″ name=”जानिए कैसे अपने भीतर श्रीराम के जब चाहें दर्शन कर सकते हैं?”]

-फिर 21वें दिन पाठ समाप्त कर एक, तीन, पांच या नौ कुमारी कन्याओं को भोजन कराएं और यथोचित वस्त्र दक्षिणा आदि दें.

-साधना के दौरान पूर्ण ब्रह्मचर्य(मन से, वचन से और कर्म से) का पालन करना होता है.

-तामसी भोजन बिल्कुल न करें. जैसे लहसुन, प्याज और मसूर की दाल.

-बिस्तर पर न सोएं. चटाई या दरी बिछाकर भूमि पर ही सोना चाहिए.

-प्रतिदिन प्रातःकाल सिद्ध कुञ्जिका स्तोत्रम् का पाठ कराने से सभी प्रकार के विघ्न– बाधा नष्ट हो जाते हैं व परम सिद्धि प्राप्त होती है. यदि किसी पर मारण, मोहन, वशीकरण, आदि का प्रयोग हुआ है तो वह उससे मुक्त हो जाता है.

करीब पांच लाख लोग हर सुबह प्रभु शरणम् ऐप्प जरूर खोलते हैं. बताते हुए गर्व होता है,कई वर्षों से लाखों लोगों की दैनिक पूजा प्रभु शरणम् से होती है. इस स्नेह,विश्वास के लिए कोटि-कोटि आभार. एक बार लिंक क्लिक कर आप भी जानें, क्यों लाखों लोगों को इतना प्रिय है प्रभु शरणम्…

Android ऐप्प के लिए यहां क्लिक करें


लिंक काम न करता हो तो प्लेस्टोर में सर्च करें-PRABHU SHARNAM

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र हम नीचे दे रहे हैं लेकिन आप मोबाइल पर इसे देखकर पाठ करने के स्थान पर बाजार से दुर्गासप्तशती ग्रंथ ले लें. पहले पुस्तक की भी विधिवत पूजा करें और फिर पाठ करना ही उत्तम होता है.

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र पढ़ें अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here