January 28, 2026

धन का लोभ अंतहीन है, सात पीढ़ी के लिए धन जमाकर सेठ आठवीं पीढ़ी की चिंता में घुलने लगाः प्रेरक कथा

lakshami mata
लेटेस्ट कथाओं के लिए प्रभु शरणम् मोबाइल ऐप्प डाउनलोड करें।
Android मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें
iOS मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें

एक नगर का सेठ अपार धन सम्पदा का स्वामी था. एक दिन उसे यह जानने की इच्छा हुई कि आखिर उसके पास कुल सम्पत्ति है कितने की. उसने तुरंत अपने मुनीम को उसकी संपत्ति का हिसाब लगाने का आदेश दिया.

सप्ताह भर बाद मुनीम ब्योरा लेकर सेठ के पास पहुंचा. सेठ ने पूछा- मेरी सम्पदा कुल है कितने की? मुनीम ने कहा– सेठजी, मोटे तौर पर कहूं तो आपकी सात पीढ़ी आराम से बैठकर खा सकती है.

मुनीम के जाने के बाद सेठ चिंता में डूब गया- बस सात पीढ़ी का इंतजाम है? तो क्या मेरी आठवीं पीढ़ी भूखों मरेगी?’ वह रात दिन चिंता में रहने लगा. आठवीं पीढ़ी की चिंता में सेठ की भूख भाग गई. भूख गई तो शरीर में कमजोरी आ गई.

कुछ ही दिनों में मोटा-तगड़े सेठ की पसलियां दिखाई देने लगीं. लोग बार-बार तनाव का कारण पूछते पर सेठ जवाब नहीं देता. सेठानी से पति की हालत देखी नहीं जा रही थी.

शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.

See also  धन से सारे सुख आ जाते हैं! मछुआरे ने सेठ को दिया सुख का सबकः एक उपयोगी कथा
Share: