धार्मिक व प्रेरक कथाओं के लिए प्रभु शरणम् के फेसबुक पेज से जु़ड़े, लिंक-
[sc:fb]
बाल गोपाल विग्रह- संतान सुख प्रदायक
भगवान का बाल-गोपाल विग्रह संतान सुख प्रदायक माना गया है. भगवान श्रीकृष्ण का ऐसा स्वरुप जिसमें वह एक पालने में झूलते शिशु कृष्ण हैं. उस स्वरुप का ध्यान करें. भगवान के ऐसे चित्र या मूर्ति को पीले रंग के गोटेदार वस्त्र पर स्थापित करें. धूप-दीप-पुष्प आदि से पूजन कर, केसर का तिलक करें. प्रसाद में मिसरी अर्पित करें. पीले रंग के आसन पर बैठकर चन्दन की माला से मंत्र का जाप करें.
मंत्र- ॐ क्लीं क्लीं क्लीं कृष्णाय नम:
मंत्र जाप के बाद भगवान् को शहद के छीटे दें. इस मंत्र के जप से ध्यान लग जाता है. आपको निद्रा की अनुभूति हो सकती है. भगवान के ध्यान में रहें, मनोकामना अवश्य पूर्ण होगी.
पुराने रोग, बार-बार होने वाली रोगबाधा को दूर करने के लिए कैसे करें भगवान का ध्यान… अगले पेज पर.
शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.