धार्मिक व प्रेरक कथाओं के लिए प्रभु शरणम् के फेसबुक पेज से जु़ड़े, लिंक-
[sc:fb]
कालिया मर्दक विग्रह- कारोबार में उन्नतिदायक
कारोबार-व्यापार की बाधाएं दूर करने वाला है भगवान का कालियामर्दक विग्रह. भगवान श्रीकृष्ण का ऐसा स्वरुप जिसमें वह कालिया नाग के सिर पर सवार होकर नृत्य की मुद्रा में स्थित हैं. ऐसे स्वरुप का ध्यान करें. भगवान के ऐसे चित्र या मूर्ति को काले रंग के गोटेदार वस्त्र पर स्थापित करें. धूप दीप पुष्प आदि से पूजनकर, गोरोचन प्रदान करें. प्रसाद में मक्खन अर्पित करें. काले रंग के आसन पर बैठकर चन्दन की माला से मंत्र का जाप करें. ऐसी एक छवि अपने दुकान-ऑफिस में भी स्थापित कर लें.
मंत्र-
ॐ हुं ऐं नम: कृष्णाय
मंत्र जाप के बाद भगवान् को दही के छीटे देना चाहिए. दुकान-ऑफिस में आने वाले हर आगंतुक का प्रेम से स्वागत करना चाहिए. यह करते रहें तो व्यापार की बाधा मिटती जाएगी और धन आगमन होगा.
संतान सुख के लिए किस विग्रह की किस विधि से करें पूजा…
शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.