लीलाधार भगवान श्रीकृष्ण के अनंत रूप हैं. इनमें से उनके बारह कल्याणकारी स्वरूपों की सर्वाधिक आराधना होती है. कहते हैं विशेष मनोकामनाएं पूरी करते हैं श्रीकृष्ण के ये 12 स्वरूप. जानें किस मनोकामना के लिए श्रीकृष्ण के किस विग्रह की किस कृष्ण मंत्र से पूजा करें?

भगवान श्रीकृष्ण सृष्टि के पालनकर्ता भगवान विष्णु के पूर्णावतार हैं. सोलह कलाओं और चौंसठ ज्ञान से परिपूर्ण. भगवान श्रीकृष्ण के स्वरूपों का थाह लगाना संभव ही नहीं. श्रीकृष्ण के विभिन्न स्वरूपों की आराधना का अलग-अलग माहात्म्य कहा गया है. सकाम पूजा में अलग-अलग मनोकामनाओं के लिए श्रीकृष्ण के अलग-अलग विग्रह की विभिन्न कृष्ण मंत्र से पूजा की जाती है. फिर भी बारह कल्याणकारी स्वरूपों या विग्रहों की भक्तों द्वारा सर्वाधिक आराधना की जाती है.

सर्वकल्याण के लिए जपें श्री कृष्ण मंत्र

धार्मिक व प्रेरक कथाओं के लिए प्रभु शरणम् के फेसबुक पेज से जु़ड़े, लिंक-

[sc:fb]

प्रभु शरणं के पोस्ट की सूचना  चाहते हैं तो Prabhu Sharnam वेबसाइट को सब्सक्राइव कर लें.जल्दी ही आपको हर पोस्ट की सूचना मिलने लगेगी. इसके लिए आपको  बस इतना करना है कि जब वेबसाइट को ओपन करते हैं तो नीचे में एक घंटी दिखती है. उसे क्लिक कर दें, पोस्ट आपके मोबाइल पर पहुंचने लगेंगे. 

 

बाल्यावस्था में प्रभु ने अनगिनत असुरों का वध कर उनका उद्धार किया. किशोरावस्था से लेकर प्रौढ़ावस्था तक धर्म की रक्षा के लिए भगवान लीलाएं करते रहे. उनके हर स्वरूप की आराधना परम कल्याणकारी है. हर स्वरूप की आराधना-स्तुति का विशेष महत्व है. संतान प्राप्ति, मान-सम्मान, संकटनाश, कारोबार में उन्नति, कोर्ट-कचहरी के चक्करों से मुक्ति से लेकर धन ऐश्वर्य तक के लिए प्रभु के अलग-अलग विग्रहों की आराधना का विशेष महात्म्य बताया गया है.

इस पोस्ट में आप जानेंगे-

  • धन-संपदा की प्राप्ति के लिए श्रीकृष्ण के किस विग्रह की किस कृष्ण मंत्र से पूजा करें?
  • मानसिक कष्टों का निवारण और आनंद के लिए श्रीकृष्ण के किस विग्रह की किस कृष्ण मंत्र से पूजा करें?
  • संतान सुख प्राप्ति के लिए श्रीकृष्ण के किस विग्रह की किस कृष्ण मंत्र से पूजा करें?
  • रोगबाधा नाश के लिए श्रीकृष्ण के किस विग्रह की किस कृष्ण मंत्र से पूजा करें?
  • प्रेम विवाह के लिए श्रीकृष्ण के किस विग्रह की किस कृष्ण मंत्र से पूजा करें?
  • दुर्घटना नाशन के लिए श्रीकृष्ण के किस विग्रह की किस कृष्ण मंत्र से पूजा करें?
  • मान-सम्मान की प्राप्ति के लिए श्रीकृष्ण के किस विग्रह की किस कृष्ण मंत्र से पूजा करें?
  • केस-मुकदमें में जीत, सरकारी काम में लाभ के लिए श्रीकृष्ण के किस विग्रह की किस कृष्ण मंत्र से पूजा करें?
  • घोर-बाधा नाश के लिए श्रीकृष्ण के किस विग्रह की किस कृष्ण मंत्र से पूजा करें?
  • प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए श्रीकृष्ण के किस विग्रह की किस कृष्ण मंत्र से पूजा करें?
  • कारोबार में उन्नति के लिए श्रीकृष्ण के किस विग्रह की किस कृष्णमंत्र से पूजा करें?
  • क्रूर ग्रह शांति के लिए श्रीकृष्ण के किस विग्रह की किस कृष्ण मंत्र से पूजा करें?

अगले पेज पर जानें धन-संपत्ति की प्राप्ति के लिए भगवान के किस विग्रह की किस प्रकार पूजा करनी चाहिए.

[irp posts=”7221″ name=”पांच देवों के अंश न होकर बस इंद्र के अंश थे पांडव?”]

शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here