प्रभु शरणम् को अपना सबसे उपयोगी धार्मिक एप्प मानने के लिए लाखों लोगों का हृदय से आभार- 100 THOUSAND CLUB में शामिल हुआ प्रभु शरणम्
तकनीक से सहारे सनातन धर्म के ज्ञान के देश-विदेश के हर कोने में प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से प्रभु शरणम् मिशन की शुरुआत की गई थी. इस मोबाइल एप्पस से देश-दुनिया के कई लाख लोग जुड़े और लाभ उठा रहे हैं. सनातन धर्म के गूढ़ रहस्य, हिंदू ग्रथों की महिमा कथाओं और उन कथाओं के पीछे के ज्ञान-विज्ञान से हर हिंदू को परिचित कराने के लिए प्रभु शरणम् मिशन कृतसंकल्प है. देव डराते नहीं. धर्म डरने की चीज नहीं हृदय से ग्रहण करने के लिए है. इस पर कभी आपको कोई डराने वाले, अफवाह फैलाने वाले, भ्रमित करने वाले कोई पोस्ट नहीं मिलेगी. तभी तो यह लाखों लोगों की पसंद है. आप इसे स्वयं परखकर देखें. नीचे लिंक है, क्लिक कर डाउनलोड करें- प्रभु शरणम्. आइए साथ-साथ चलें; प्रभु शरणम्!
Android मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें
iOS मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें
इसके साथ-साथ प्रभु शरणम् के फेसबुक पर भी ज्ञानवर्धक धार्मिक पोस्ट का आपको अथाह संसार मिलेगा. जो ज्ञानवर्धक पोस्ट एप्प पर आती है उससे अलग परंतु विशुद्ध रूप से धार्मिक पोस्ट प्रभु शरणम् के फेसबुक पर आती है. प्रभु शरणम् के फेसबुक पेज से जु़ड़े. लिंक-
[sc:fb]
जब ब्रह्माजी और श्रीविष्णुजी के बीच संघर्ष शुरू हो गया तब शिवजी अथाह अग्निपुंज के रूप में प्रकट हुए थे और उन्हें आभास कराया था कि इस प्रकार विवाद शोभा नहीं देता. उन्होंने दोनों परमदेवों को अपनी शक्ति का प्रदर्शन भी किया था.
दोनों देवों को अपनी भूल का आभास हुआ था. फिर उन्होंने शिवजी की बहुविधि वंदना-अर्चना की थी जिससे शिवजी प्रसन्न हो गए थे.
श्रीहरि विष्णु ने तब प्रसन्नभाव वाले शिवजी से पूछा था- हे देवाधिदेव! आप ऐसी विधियां बताएं जिस विधि से पूजन करके आपको शीघ्र प्रसन्न किया जा सकता है और अपनी मनोकामनाएं पूरी की जा सकती हैं.
श्रीविष्णुजी ने बड़े विनीत भाव से शिवतत्व के बारे में भी पूछा.
उनकी स्तुति से प्रसन्न होकर भगवान शंकर ने शिवतत्व का रहस्य ब्रह्माजी और विष्णुजी को सुनाया. शिवजी ने जो ज्ञान श्रीहरि और श्रीब्रह्मा को दिया था संसार उसी विधि से शिवजी का पूजन अनंतकाल से करता आ रहा है और शिवजी उसकी सारी मनोकामनाएं पूरी करते आ रहे हैं.
मैंने आपको पहले भी बताया है बाणासुर के बारे में. उसने प्रतिदिन एक करोड़ पार्थिव लिंग बनाकर उसका विधिवत पूजन करके शिवजी को अपने वश में इस प्रकार कर लिया था कि शिवजी उसके महल के रक्षक तक बन गए थे.
बाणासुर जब विश्राम करता था तो शिवजी अपने एक अंश रूप में उसकी रक्षा को तैनात रहते थे. भगवान श्रीकृष्ण के पुत्र को उसने बंदी बना लिया था और यदुसेना के साथ युद्ध हो रहा था तो शिवजी बाणासुर की ओर से श्रीकृष्ण से युद्ध करने लगे.
हरेक शिवभक्त को जानना चाहिए कि शिवजी ने कौन सी विधि बताई थी पूजन की. यह ज्ञान श्रीहरि ने सनतकुमारों को दिया, फिर उनसे होता-होता नारदजी को प्राप्त हुआ था.
ये ज्ञान दुर्लभ हैं. सावन मास में और मास शिवरात्रि को इस विधि के पूजन अवश्य करना चाहिए. यह विधि बहुत ही सरल है. आप इसे पढ़ें, समझें और यथासंभव इसका पालन करें.
शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.
Om namah shivay…bahut k mnmohak…..