October 8, 2025

किसी का दिया अन्न ग्रहण करने से पहले ज़रूर कर लें कुछ विचार, जैसा अन्न वैसा मन

qq
प्रभु शरणं के पोस्ट की सूचना WhatsApp से चाहते हैं तो अपने मोबाइल में हमारा नंबर 9871507036 Prabhu Sharnam के नाम से save कर लें। फिर SEND लिखकर हमें उस नंबर पर whatsapp कर दें।
जल्दी ही आपको हर पोस्ट की सूचना whatsapp से मिलने लगेगी।

एक साधु ने देशाटन की योजना बनाई. वह एक गांव से दूसरे गांव चले जा रहे थे. इसी तरह सिलसिला शुरू हुआ. जहां रात हो जाती उसी गांव में किसी घर में आसरा ले लेते.

एक गांव में प्रवेश करते ही शाम हो गई. गांव की सीमा पर जो पहला घर दिखा वहां पहुंचे आश्रय मांगने. घर बड़ा था और उस घर में बस दो जन रहते थे. घर के मालिक ने साधु को रात बिताने की अनुमति दे दी.

गृहस्वामी ने साधु को भोजन के लिए भी कहा. वैसे तो साधु स्वयं पकाकर ही खाते थे लेकिन उस दिन उन्होंने उसके घरका भोजन स्वीकार कर लिया और फिर बरामदे में पडी खाट पर लेट गए.

घर के अहाते में गृहस्वामी का सुन्दर हृष्ट पुष्ट घोडा भी बंधा था. साधु उसे निहारने लगे. साधु के मन में विचार आया- यदि यह घोडा मेरा हो जाए तो देशाटन कितना सरलहो जाता. एक दिन में कई-कई गांव सरलता से घूम लेता.

इन्हीं विचारों में डूबे थे. उन्होंने तय किया कि जैसे गृहस्वामी सो जाता है, मैं आधी रात को घोडा लेकर चुपके से निकल लूंगा. जैसा सोचा वैसा ही किया भी. साधु वह घोडा ले उडा.
शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.

Share: