January 28, 2026

क्यों जरूर करना चाहिए सभी मृतआत्माओं का श्राद्ध?

lord-vishnu-photos
अब आप बिना इन्टरनेट के व्रत त्यौहार की कथाएँ, चालीसा संग्रह, भजन व मंत्र , श्रीराम शलाका प्रशनावली, व्रत त्यौहार कैलेंडर इत्यादि पढ़ तथा उपयोग कर सकते हैं. हिंदू धर्म से जुड़ी सभी शास्त्र आधारित जानकारियों के लिए प्रभु शरणम् से जुड़ें. धर्मप्रचार के लिए बना सर्वश्रेष्ठ हिंदू ऐप्प प्रभु शरणम् फ्री है.

Android मोबाइल ऐप्प डाउनलोड करने के लिए यहां पर क्लिक करें

धार्मिक व प्रेरक कथाओं के लिए प्रभु शरणम् के फेसबुक पेज से जु़ड़े, लिंक-

[sc:fb]

प्रभु शरणं के पोस्ट की सूचना  WhatsApp से चाहते हैं तो अपने मोबाइल में हमारा नंबर  9871507036 Prabhu Sharnam के नाम से SAVE कर लें. फिर SEND लिखकर हमें इसी पर WhatsApp कर दें. जल्दी ही आपको हर पोस्ट की सूचना  WhatsApp से मिलने लगेगी. यदि नंबर सेव नहीं करेंगे तो तकनीकि कारणों से पोस्ट नहीं पहुँच सकेंगे.

पांचाल के राजा ने भगवान् विष्णु को घोर तपकर प्रसन्न किया और उनसे ऐसे पुत्र का वरदान लिया जो धार्मिक, विद्वान और योगी होने के साथ-साथ प्राणियों की बोली का जानकार भी हो. प्रभु की कृपा से उनमें सारे गुण आ गए.

एक बार राजा ब्रह्मदत अपनी पत्नी संनति के साथ बाग में घूमने गये. राजा ने चींटा-चींटी को एक दूसरे से बात करते देखा तो उत्सुकतावश सुनने लगे. चींटा रूठी हुई चींटी को मना रहा था.

परंतु चींटी का क्रोध कम न होता था. राजा दोनों के संवाद ध्यान से सुनने लगे. चींटी की शिकायत थी कि उसके पति ने लड्डू का स्वादिष्ट चूरा ले जाकर उसके स्थान पर किसी अन्य चींटी को दिया था.

See also  शिव का कृष्णदर्शन अवतारः मनुपुत्र नभग की परीक्षा ली महादेव के कृष्णदर्शन अवतार ने और नभग को धन व ज्ञान से किया परिपूर्ण

राजा ब्रह्मदत चींटे-चींटी के प्रेम मनुहार की बात सुनकर हंसने लगे. महारानी को यह विद्या नहीं आती थी इसलिए उन्होंने समझा कि राजा उनपर हंस रहे हैं. उनका मजाक उड़ा रहे हैं. वह हंसी का रहस्य जानने के लिए हठ करने लगी.

राजा ने बताया कि वह पशु पक्षियों की भाषा समझते हैं पर रानी को विश्वास न हुआ. उन्हें लगा कि राजा या तो झूठ बोल रहे हैं या कोई अन्य कारण है. रानी ने स्पष्ट कर दिया कि यदि राजा ने इसका उचित कारण न बताया तो वह हमेशा के लिए उनसे विमुख हो जाएंगी.
शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.

Share: