October 8, 2025

अधूरा ज्ञान, सबका नुकसानः अच्छे कॉलेजों में दाखिल मूर्खों की कथा

RISHI-MANDLI

अब आप बिना इन्टरनेट के व्रत त्यौहार की कथाएँ, चालीसा संग्रह, भजन व मंत्र , श्रीराम शलाका प्रशनावली, व्रत त्यौहार कैलेंडर इत्यादि पढ़ तथा उपयोग कर सकते हैं.इसके लिए डाउनलोड करें प्रभु शरणम् मोबाइल ऐप्प.

Android मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें
iOS मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें

किसी नगर में चार ब्राह्मण रहते थे। उनमें बड़ी दोस्ती थी। वे स्वयं को श्रेष्ठ समझते थे। किसी से घुले-मिले नहीं। बचपन में उन्होंने कहीं दूर जाकर पढ़ाई का मन बनाया।

वे पढ़ने के लिए कन्नौज नगर चले गये। वहाँ वे किसी पाठशाला में पढ़ने लगे। बारह वर्ष में उन्होंने सभी पुस्तकें रट लीं लेकिन व्यावहारिक ज्ञान में कोई रुचि ही न थी।

किताबें रटने के बाद उनका पढ़ाई से मन भर गया। गुरु की आज्ञा लेकर उन्होंने अपनी पोथी-पतरी संभाली और अपने नगर की ओर लौट चले।

कुछ दूर ही गये थे कि रास्ते में एक तिराहा पड़ा। उनकी समझ में नहीं आ रहा था कि आगे के दो रास्तों में से कौन-सा उनके अपने नगर को जाता है।

अक्ल काम न दे रही थी। उनमें से एक पोथी उलटकर देखना शुरू किया कि इसके बारे में क्या लिखा है। संयोग से पास के नगर का एक महाजन बनिया मर गया था।

शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.

Share: