अब आप बिना इन्टरनेट के व्रत त्यौहार की कथाएँ, चालीसा संग्रह, भजन व मंत्र , श्रीराम शलाका प्रशनावली, व्रत त्यौहार कैलेंडर इत्यादि पढ़ तथा उपयोग कर सकते हैं.इसके लिए डाउनलोड करें प्रभु शरणम् मोबाइल ऐप्प.
Android मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें
iOS मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें
भील परिवार में जन्मी शबरी का असली नाम था श्रमणा. श्रमणा बचपन से ही श्रीराम की बड़ी भक्त थी.
वन में उसके निवास के पास ही ऋषिय़ों के आश्रम और गुरुकुल थे. गुरुकल के छात्रों को पूजा-अर्चना करते देख उसने पूजा विधि सीख ली.
श्रमणा को जब भी समय मिलता, भगवान श्रीराम भगवान की पूजा-आरती करती. उसकी भक्ति उसके परिजनों को ज्यादा सुहाती न थी.
बड़ी होने पर श्रमणा का विवाह हो गया. अब वह जिस माहौल से आती थी, जाहिर है विवाह भी वैसे ही परिवार में हुआ.
पति के मन के अनुरूप नहीं मिला. ससुराल के लोग अत्यंत अनाचारी और हिंसक प्रवृति के थे.
शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.