October 8, 2025

देवताओं ने क्यों और कहां छुपा दी हैं इंसान की सारी शक्तियां जिसे इंसान खोज नहीं पा रहा- प्रेरक कथा

पौराणिक कथाएँ, व्रत त्यौहार की कथाएँ, चालीसा संग्रह, भजन व मंत्र, गीता ज्ञान-अमृत, श्रीराम शलाका प्रशनावली, व्रत त्यौहार कैलेंडर इत्यादि पढ़ने के हमारा लोकप्रिय ऐप्प “प्रभु शरणम् मोबाइल ऐप्प” डाउनलोड करें.

Android मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें

iOS मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें

[sc:fb]

Hanuman-rahu-indra
एक बार देवताओं में चर्चा हो रहो थी. चर्चा का विषय था मनुष्य की हर मनोकामनाओं को पूरा करने वाली गुप्त चमत्कारी शक्तियों को आखिर छुपाया कहां जाए? सभी देवताओं में इस पर बहुत वाद-विवाद हुआ.

एक देवता ने अपना मत रखा और कहा कि क्यों न हम इसे किसी घने जंगल की गुफा में छुपा कर रख देते हैं. दूसरे देवता को बात नहीं जमी. टोकते हुए बोले- नहीं, नहीं हम इसे पर्वत की चोटी पर छिपा देंगे.

उस देवता की बात ठीक तरह से पूरी भी नहीं हुई थी कि कोई कहने लगा- नहीं नहीं हम इसे न तो कहीं गुफा में छिपाएं और न ही इसे पर्वत की चोटी पर. हमें इसे समुद्र की गहराइयों में छिपाना चाहिए. यही स्थान सबसे सुरक्षित रहेगा.

शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.

Share: