shivji
अब आप बिना इन्टरनेट के व्रत त्यौहार की कथाएँ, चालीसा संग्रह, भजन व मंत्र , श्रीराम शलाका प्रशनावली, व्रत त्यौहार कैलेंडर इत्यादि पढ़ तथा उपयोग कर सकते हैं.इसके लिए डाउनलोड करें प्रभु शरणम् मोबाइल ऐप्प.
Android मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें
iOS मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें
हमारा फेसबुक पेज लाईक करें.[sc:fb]
कवि विद्यापति पक्के शिवभक्त थे. कहते थे जो भी कविताई है शिवजी का प्रसाद है. भोले बाबा तो शीघ्र ही प्रसन्न हो जाने वाले हैं सो विद्यापति की निस्स्वार्थ सरल सहज भक्ति से बड़े प्रसन्न हो गए.

शिवजी तो ऐसे रीझ गए कि उनका विद्यापति के बिना मन ही न लगता. एक दिन शिवजी एक निपट निरक्षर और गंवार का वेष बनाकर विद्यापति के घर आ गये.

विद्यापति को शिवजी ने अपना नाम उगना बताया कहा कि उन्हें अपने साथ रख लें, वह उनकी सेवा टहल कर दिया करेंगे. विद्यापति खुद गरीब थे उगना को नौकरी पर कैसे रखते!

पर उगना ने तो जिद ही पकड़ ली. सिर्फ दो वक्त के भोजन पर तैयार हो गया. पर विद्यापति के लिये तो यह भी कम मंहगा सौदा न था. पर विद्यापति की पत्नी को यह सौदा मंजूर था.
शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here