January 28, 2026

हर तरह के भय से मुक्तकर आत्मविश्वास बढ़ाता है श्रीविष्णु कवचः बृहस्पतिवार को विशेष फलदायी

Lord-Vishnu-chakra-gada
पौराणिक कथाएँ, व्रत त्यौहार की कथाएँ, चालीसा संग्रह, भजन व मंत्र, गीता ज्ञान-अमृत, श्रीराम शलाका प्रशनावली, व्रत त्यौहार कैलेंडर इत्यादि पढ़ने के हमारा लोकप्रिय ऐप्प “प्रभु शरणम् मोबाइल ऐप्प” डाउनलोड करें.
Android मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें
iOS मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें
[sc:fb]

जीवन में बहुत सी ऐसी घटनाएं घटित होती हैं जिनको याद करके आप व्यथित हो जाते हैं. आपका आत्मबल गिर जाता है और आप उसे किसी को बता भी नहीं पाते.

श्रीविष्णु का इस कवच का पाठ आरंभ करें. आपमें आत्मबल का संचार होगा और उस परेशानी का सामना करने की क्षमता आएगी.

जो लोग निरपराध हैं फिर भी राजदंड का भय (जेल जाने का भय) हो, शत्रु का भय हो या किसी बुरी शक्ति द्वारा पीड़ित हो जाने का भय हो उनके लिए भी बहुत कारगर है श्री विष्णु का यह कवच.

वामन पुराड़ और गरूड़ पुराण में वर्णित यह कवच देवों तक का भय दूर करने वाला है. यदि आपमें किसी कारणवश आत्मबल की कमी आ गई हो तो इसका पाठ आरंभ करें, आपके आत्मबल में निश्चित ही वृद्धि होगी.

गुरुवार श्रीहरि का दिन है इसलिए इसका आरंभ यदि गुरुवार से करें तो विशेष फलदायी है.

शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.

See also  स्वच्छ नहीं हैं वस्त्र तो मंदिर में प्रवेश से पहले जरूर पढ़ लें छोटा सा पवित्रीकरण मंत्रः दैनिक पूजा में उपयोगी मंत्र
Share: