हमारा फेसबुक पेज लाईक करें.
[sc:fb]

धन की परेशानी के साथ बहुत सी परेशानियां दरवाजा खटखटाने लगती हैं. आर्थिक तंगी से जुझ रहे परिवार के संकटों का हरण कर धन प्रदान करते हैं हनुमानजी यदि हनुमान जयंती या प्रति मंगलवार अथवा शनिवार को एक उपाय आप करें.

यह उपाय आजमाया हुआ और लाभकारी होता है.

हनुमान जयंती के दिन या सप्ताह के प्रति मंगलवार और शनिवार को ब्रह्ममुहूर्त में उठें. नित्य कर्मों से निवृत्त होकर पीपल के पेड़ से 11 पत्ते तोड़ लें. पत्ते कटे हुआ छिदे हुए न हों पूरे होने चाहिए. खंडित पत्ते का प्रयोग न करें.

गंगाजल या किसी पवित्र तीर्थ के जल में कुमकुम या अष्टगंध या चंदन मिलाकर इससे सभी पत्तों पर श्रीराम नाम लिखें. जब नाम लिख रहे हों तो हनुमान चालीसा या हनुमानजी अष्टक या हनुमानजी का कोई भी मंत्र आदि का पाठ करते रहें.

हनुमान चालीसा आम तौर पर लोगों को याद रहती है इसलिए चालीसा का पाठ कर सकते हैं.

श्रीराम नाम लिखे हुए इन पत्तों को धागे में बांधकर एक माला बना लें.

इस माला को किसी हनुमानजी के मंदिर जाकर वहां प्रतिमा पर चढ़ा दें. यह उपाय कुछ समय तक करते रहें. श्रद्धा और विश्वास से यदि पाठ करते रहें तो इसका लाभ होगा और आपकी आर्थिक परेशानियों का अंत होगा.

मंगलवार और शनिवार को हनुमानजी के मंदिर जाकर हनुमान चालीसा पढ़ने, हनुमानजी के दर्शन करना आरंभ कर दें. इसकी शुरुआत के लिए हनुमान जयंती का दिन सबसे उत्तम है. ऐसा करने से मंगल व शनि के दोषों से कोई भय नहीं होता.

हनुमान जयंती या शनिवार के दिन हनुमानजी को मीठा पान भी चढ़ाया जा सकता है. हनुमानजी के लिए मीठा पान नैवैद्य माना जाता है. इससे कुंडली के ग्रह दोषों से शांति मिलती है.

हनुमानजी के किस मंत्र के जप का क्या है लाभ जानें अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here