[sc:fb]
सुनते ही राजा और दोनों मंत्रियों को अपने सारे जन्म याद आ गये. वे अचेत होकर गिर पड़े. बेहोशी दूर हुयी तो राजा ने अपने बेटे को राजपाट सौंप दिया और जंगल चले गए.

वन में श्रीविष्णु का ध्यान करते हुए परमपद पा लिया. इस तरह तीनों चकवा भाई जो राह भटक गये थे फिर रास्ते पर आ वैरागी बन गये. यह सब उनके द्वारा एक जन्म में विधि विधान से किये गये श्राद्ध का ही सुफल था. (स्रोतः मत्स्य पुराण)
संकलन व संपादनः राजन प्रकाश

हिंदू धर्म से जुड़ी सभी शास्त्र आधारित जानकारियों के लिए प्रभु शरणम् से जुड़ें. धर्मप्रचार के लिए बना सर्वश्रेष्ठ हिंदू ऐप्प प्रभु शरणम् फ्री है.

Android मोबाइल ऐप्प डाउनलोड करने के लिए यहां पर क्लिक करें

ये भी पढ़ें-
सुहागिनों के पर्व करवा चौथ की सरलतम शास्त्रीय विधि, व्रत कथा और पूजन-पारण का महूर्त
कार्तिक स्नान, व्रत आदि के प्रभाव से विधवा गुणवती अगले जन्म में हुई श्रीकृष्ण की पत्नीः कार्तिक महात्म्य दूसरा अध्याय
माता सीता ने क्या युद्ध में रावण के वंश के एक असुर का संहार भी किया था
जानिए विवाह का आठवां वचन क्या है?

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here