हमारा फेसबुक पेज लाईक करें.[sc:fb]
अंरूधति और वशिष्ठ के विवाह का प्रसंग सुनाने के बाद ब्रह्माजी ने नारद से कहा- पुत्र मैं तो शिवजी के मोह से ग्रस्त पथभ्रष्ट हुआ औऱ शिवजी ने ही मेरी रक्षा भी की. किंतु इसके बाद शिवजी ने मेरी बड़ी निंदा की. मेरा बहुत उपहास किया.
इस निंदा-उपहास से मैं बहुत दुखी और लज्जित था. यह स्वाभाविक भी था. मैं शिवजी से नाराज था. मेरा रोष धीरे-धीरे वैर और फिर प्रतिशोध का रूप धारण करता चला गया. माया से पुनः ग्रसित और शिवजी से प्रतिशोध लेने की बात मन में चलने लगी.
ब्रह्माजी ने महादेव से प्रतिशोध लेने के लिए क्या किया? शिवजी के विवाह से उस प्रतिशोध का क्या संबंध था. यह सब शीघ्र ही बताएंगे शिव पुराण की शृंखला में.
संकलन व संपादनः राजन प्रकाश
अब आप बिना इन्टरनेट के व्रत त्यौहार की कथाएँ, चालीसा संग्रह, भजन व मंत्र , श्रीराम शलाका प्रशनावली, व्रत त्यौहार कैलेंडर इत्यादि पढ़ तथा उपयोग कर सकते हैं.इसके लिए डाउनलोड करें प्रभु शरणम् मोबाइल ऐप्प.
Android मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें
iOS मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें
ये भी पढ़ें-
ब्रह्मा ने क्यों मनुष्य की रचना, किस विवशता में बनानी पड़ी भूख और प्यास?
समुद्र में क्यों नहीं आती कभी बाढ? समुद्री आग की पौराणिक कथा
अज्ञात एवं निरपराध होकर भी हो जेल जाने का भय से मुक्ति तथा आत्मबल को बढ़ने के अचूक उपाय